सर आपकी स्किन इतनी ग्लोइंग कैसे? पीएम मोदी से महिला प्लेयर ने पूछा ये सवाल तो हंस पड़ी पूरी टीम, सुनिए जवाब- Video

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात के दौरान एक ऐसा लम्हा आया जिसने पूरे माहौल को ठहाकों से भर दिया. दरअसल, टीम इंडिया की खिलाड़ी हार्लीन देओल ने पीएम मोदी से ऐसा सवाल पूछ लिया जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. गंभीर चर्चाओं और बधाइयों के बीच हार्लीन ने माहौल हल्का करते हुए पूछा- “सर, आपकी स्किन हमेशा इतनी ग्लोइंग रहती है, आपका स्किनकेयर रूटीन क्या है?';

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात के दौरान एक ऐसा लम्हा आया जिसने पूरे माहौल को ठहाकों से भर दिया. दरअसल, टीम इंडिया की खिलाड़ी हार्लीन देओल ने पीएम मोदी से ऐसा सवाल पूछ लिया जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. गंभीर चर्चाओं और बधाइयों के बीच हार्लीन ने माहौल हल्का करते हुए पूछा- “सर, आपकी स्किन हमेशा इतनी ग्लोइंग रहती है, आपका स्किनकेयर रूटीन क्या है?'

उनके इस सवाल पर वहां मौजूद सभी खिलाड़ी, कोच और खुद प्रधानमंत्री मोदी भी ज़ोर से हंस पड़े. मोदी मुस्कुराते हुए बोले- “मैं इन सबके बारे में सोचता ही नहीं.” तभी टीम की एक सदस्य ने तुरंत जोड़ा- “सर, ये तो देश के करोड़ों लोगों का प्यार है.” इस जवाब पर हंसी का दौर और भी तेज़ हो गया.

पीएम मोदी के साथ टीम इंडिया की मीटिंग में छाया हल्का-फुल्का माहौल

बैठक की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने टीम की उपलब्धियों की सराहना से की थी. उन्होंने कहा कि भारतीय महिला टीम ने न सिर्फ मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि देश की बेटियों के लिए नया मानक तय किया है. उन्होंने खास तौर पर हार्लीन देओल की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी खुशमिजाज प्रकृति टीम में सकारात्मक ऊर्जा भरती है. कोच अमोल मजूमदार ने भी बातचीत के दौरान मज़ाकिया लहजे में कहा कि 'सर, अब आप समझ सकते हैं कि मुझे किन-किन शख्सियतों से रोज़ निपटना पड़ता है, इसी वजह से मेरे बाल सफेद हो गए हैं.”

'किंग चार्ल्स के साथ फोटो नहीं, पीएम मोदी के साथ चाहिए था'

अमोल मजूमदार ने एक मजेदार किस्सा भी साझा किया. उन्होंने बताया कि इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम को किंग चार्ल्स के साथ तस्वीर खिंचवाने का मौका मिला था, लेकिन प्रोटोकॉल के कारण केवल 20 लोगों को ही एक फ्रेम में आने की अनुमति थी. टीम ने उस वक्त मज़ाक में कहा था कि उन्हें किंग के साथ फोटो नहीं चाहिए. वो पल तो तब के लिए बचा कर रखेंगे जब वो वर्ल्ड कप जीतेंगे और प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे.

स्मृति मंधाना बोलीं- “हमने जीत से ज्यादा बदलाव का सपना देखा था”

टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि इस जीत का मकसद सिर्फ ट्रॉफी उठाना नहीं था, बल्कि भारत में महिलाओं के खेल के प्रति सोच को बदलना था. उन्होंने कहा, “हम चाहती थीं कि ये जीत एक नई पीढ़ी को प्रेरित करे, ताकि भारत में महिला क्रिकेट और भी आगे बढ़े.” प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस भावना का समर्थन करते हुए कहा कि टीम की यह जीत देशभर की बेटियों के लिए प्रेरणा बनेगी. भारतीय महिला टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार वुमेन्स वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया.

Similar News