PAK vs AUS: थर्ड क्लास ऑटो पर कप्तानों का फोटोशूट, देखो जरा 'भिखारिस्तान' की हालत, सोशल पर उड़ रहा मजाक
मिचेल मार्श और सलमान आगा के टी20 सीरीज के लिए फोटोशूट का अब सोशल मीडिया पर काफी मजाक बन रहा है. फोटोशूट एक थर्ड क्लास ऑटो पर हुआ.;
Pakistan vs Australia t20i series Auto rickshaw
(Image Source: X/ @cricbyusman )Pakistan vs Australia: ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. वहीं सीरीज से पहले पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के कप्तानों का ट्रॉफी के साथ फोटोशूट हुआ.
मिचेल मार्श और सलमान आगा के इस फोटोशूट का अब सोशल मीडिया पर काफी मजाक बन रहा है. फोटोशूट एक थर्ड क्लास ऑटो पर हुआ, जिसका वीडियो सामने आने के बाद सोशल पर यूजर्स पाकिस्तान के जमकर मजे ले रहे हैं.
ऑटो रिक्शा पर फोटोशूट
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से पहले कप्तानों के फोटोशूट ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. शायद ही इससे पहले किसी ने इस तरह का फोटोशूट देखा हो. दोनों कप्तानों को एक बिना छत वाले ऑटो पर बैठाया गया. वहीं ऑटो पर फोटोशूट होता देख ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की मजाक का कारण बन रहा है.
सोशल पर यूजर्स ले रहे मजे
एक्स पर @93Yorker नाम के अकाउंट से वीडियो शेयर करके लिखा गया कि "पाकिस्तान के लिए शर्मनाक पल. सलमान अली आगा और मिचेल मार्श फोटोशूट के लिए थर्ड क्लास ऑटो रिक्शा में गए. मिचेल मार्श के चेहरे पर शर्मिंदगी साफ झलक रही थी. पाकिस्तान अपने दो कप्तानों के लिए एक कार भी नहीं खरीद सकता."
@Just_Cricket47 नाम के अकाउंट से लिखा गया कि "जरा ध्यान से देखो… क्या ये रिजवान है? ड्राइवर बिल्कुल मोहम्मद रिजवान जैसा लग रहा है. वैसे, ये लाहौर में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए कप्तानों का टुक-टुक पर फोटोशूट है. प्योर लाहौर वाइब्स."
@crictapish नाम के अकाउंट से लिखा गया कि "ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टी20 सीरीज की शुरुआत देसी अंदाज में हुई. सीरीज से पहले, दोनों कप्तानों ने टीम बस को छोड़कर शानदार अंदाज में स्टेडियम का रुख किया. मिचेल मार्श और सलमान अली आगा टुक-टुक में स्टेडियम पहुंचे. मार्श की प्रतिक्रिया ने सब कुछ बयां कर दिया." इस तरह की काफी सारी पोस्ट एक्स पर शेयर की जा रही है.