पाकिस्तान की निकल गई हेकड़ी, ICC की फटकार के बाद T20 WC 2026 में खेलने के लिए हुआ तैयार!

पाकिस्तान के T20 World Cup 2026 में खेलने को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है, जिसने तमाम अटकलों को नया मोड़ दे दिया है.;

India Vs Pakistan

(Image Source:  X/ @IMManu_18 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है. उससे पहले टूर्नामेंट को लेकर काफी विवाद देखने को मिला है. जहां बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाले देते हुए भारत में खेलने से मना कर दिया था और वेन्यू में बदलाव की मांग की थी. लेकिन आईसीसी ने उसको खारिज कर दिया था जिसके बाद बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया. इसके बाद पाकिस्तान के आईसीसी के इस फैसले से मिर्ची लगी और उसने भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में न खेलने के संकेत दिए.

इसके बाद आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को फटकार लगाई. अब पाकिस्तान को अक्ल आती हुई दिखाई दे रही है. पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है, जिसने तमाम अटकलों को नया मोड़ दे दिया है.

PAK टीम ने श्रीलंका के लिए फ्लाइट बुक की

सूत्रों के हवाले से टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट ने बताया है कि विश्व कप में भागीदारी को लेकर अनिश्चितता के बावजूद पाकिस्तान टीम ने अपनी यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें लाहौर से एयर लंका की फ्लाइट के जरिए कोलंबो (श्रीलंका) के लिए बुकिंग करा चुकी हैं. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी स्पष्ट कर चुके थे कि टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने या न लेने का अंतिम फैसला सरकार करेगी. 26 जनवरी को नकवी ने इस मुद्दे पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की थी.

पूर्व PCB प्रमुखों से भी ली गई राय

सूत्रों के अनुसार, मोहसिन नकवी ने पूर्व पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी और रमीज राजा से मुलाकात से पहले राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से भी सलाह ली थी. बताया जा रहा है कि दोनों पूर्व बोर्ड प्रमुखों ने पाकिस्तान टीम को श्रीलंका भेजने का समर्थन किया और भारत के खिलाफ मुकाबले का बहिष्कार न करने की सलाह दी.

IND vs PAK मैच को लेकर बनी थी सस्पेंस की स्थिति

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान को अपने सभी मुकाबले श्रीलंकाई धरती पर खेलने हैं. 14 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला भी तय है. इससे पहले खबरें आई थीं कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार कर सकता है, जिससे टूर्नामेंट पर बड़ा संकट खड़ा हो गया था.

अभी भी पूरी तरह साफ नहीं तस्वीर

हालांकि फ्लाइट बुकिंग और तैयारियों के बावजूद अभी तक आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा या बांग्लादेश के समर्थन में अपना नाम वापस ले लेगा. आने वाले दिनों में सरकार और पीसीबी की ओर से इस पर अंतिम फैसला सामने आने की उम्मीद है

Similar News