Ponzi Scam में फंसे बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी; पाक खिलाड़ियों को किसने और कैसे लगाया करोड़ों का चूना?
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटर पोंजी स्कैम के शिकार हो गए हैं. इससे उनके करोड़ों रुपये डूब गए हैं.;
Babar Azam Mohammad Rizwan Shaheen Afridi Ponzi Scam: पाकिस्तान क्रिकेट जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पूर्व कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर-बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान और तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी समेत कई दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर कथित तौर पर एक बड़े वित्तीय घोटाले का शिकार हो गए हैं. इस कथित स्कैम में खिलाड़ियों के लाखों-करोड़ों रुपये डूबने की आशंका जताई जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक, यह मामला एक पोंजी स्कीम से जुड़ा हुआ है, जिसमें करीब एक दर्जन मौजूदा राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल बताए जा रहे हैं. इनमें फखर ज़मान, शादाब खान जैसे नाम भी सामने आए हैं, जबकि एक पूर्व टेस्ट कप्तान ने भी इसमें निवेश किया था.
पाकिस्तानी कारोबारी के जरिए खिलाड़ियों ने किया निवेश
बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों ने एक पाकिस्तानी कारोबारी के जरिए निवेश किया था, जो खिलाड़ियों के बीच अच्छी पहचान रखता था और कुछ पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) फ्रेंचाइज़ियों को स्पॉन्सर भी कर चुका था. शुरुआती महीनों में निवेशकों को नियमित मुनाफा दिया गया, जिससे खिलाड़ियों का भरोसा और मजबूत हुआ. हालांकि कुछ समय बाद अचानक भुगतान बंद हो गया.
देश छोड़कर फरार हुआ कारोबारी
जब खिलाड़ियों ने जवाब मांगा तो कारोबारी ने दावा किया कि उसे भारी नुकसान हुआ है. वह निवेश की रकम लौटाने की स्थिति में नहीं है. इसके बाद उसने संपर्क पूरी तरह खत्म कर दिया और देश छोड़कर फरार हो गया.
खिलाड़ियों ने परिवार और रिश्तेदारों का भी लगाया पैसा
सूत्रों का कहना है कि कई खिलाड़ियों ने सिर्फ अपनी निजी कमाई ही नहीं, बल्कि परिवार और करीबी रिश्तेदारों का पैसा भी इस स्कीम में लगाया था. अब इस पूरे मामले के सामने आने के बाद यह साफ होता जा रहा है कि यह एक पोंजी स्कीम थी, जो अब ढह चुकी है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुरू की जांच
इस घोटाले ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का भी ध्यान खींचा है. बोर्ड ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है. अगर आरोप सही साबित होते हैं, तो यह मामला पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास के सबसे बड़े वित्तीय घोटालों में से एक हो सकता है.