100वां टेस्ट, 100 से ज्यादा रन! मुशफिकुर रहीम ने किया वो चमत्कार, जो आज तक किसी भारतीय ने नहीं किया

बांग्लादेश के दिग्गज विकेटकीपर-बैटर मुशफिकुर रहीम ने मीरपुर में आयरलैंड के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाकर इतिहास रच दिया. वह ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ 11वें खिलाड़ी बने और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बांग्लादेशी... उनकी 106 रनों की जुझारू पारी ने टीम को मुश्किल स्थिति से उबारा. इस ऐतिहासिक शतक के साथ उन्होंने टेस्ट इतिहास में अपना नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज करा दिया...;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 20 Nov 2025 3:53 PM IST

Mushfiqur Rahim 100th Test Century: बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर-बैटर मुशफिकुर रहीम ने गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा मील का पत्थर हासिल कर लिया, जो बेहद दुर्लभ है और जिसे अभी तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज छू नहीं पाया है. डबलिन के खिलाफ मीरपुर टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया.

दूसरे दिन वह 99* रन से आगे खेलने उतरे थे. सुबह का पहला सिंगल लेते ही उन्होंने अपना शतक पूरा किया. हेलमेट उतारकर आकाश की ओर देखना, फिर घुटनों पर झुककर जश्न मनाना- यह दृश्य शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में मौजूद हर दर्शक को भावुक कर गया. आयरलैंड की टीम ने भी खड़े होकर इस उपलब्धि पर तालियां बजाईं.

 

100वें टेस्ट में शतक जमाने वाले चुनिंदा दिग्गजों में शामिल

मुशफिकुर का यह शतक उन्हें उस एलीट क्लब में शामिल कर देता है, जिसमें अब तक सिर्फ 10 दिग्गज थे - कॉलिन कॉडरी, जावेद मियांदाद, गॉर्डन ग्रीनिज, एलेक स्टुअर्ट, इंजमाम-उल-हक, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला, जो रूट और डेविड वॉर्नर... अब इस लिस्ट में मुशफिकुर रहीम 11वें खिलाड़ी बन गए हैं.

मुशफिकुर की पारी ने टीम को संकट से उबारा

मुशफिकुर की 106 रन की पारी बेहद धैर्य और तकनीक का नमूना थी. उन्होंने 214 गेंदों में 5 चौकों की मदद से यह शतक पूरा किया. यह उनके करियर का 13वां टेस्ट शतक था, जिसके साथ उन्होंने अपने हमवतन मोमिनुल हक की बराबरी कर ली है. पहले दिन बांग्लादेश 95/3 पर लड़खड़ा गया था, लेकिन मुशफिकुर ने क्रीज पर टिककर पारी को संभाला और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. आखिर उन्हें मैथ्यू हंफ्रीज़ ने एंडी बालबर्नी के हाथों स्लिप में कैच कराकर पवेलियन भेजा... लेकिन मैदान में गूंजती तालियां उनके योगदान का असली सम्मान थीं.

इन खिलाड़ियों ने 100वें टेस्ट में जड़ा शतक

  • 104 – कॉलिन कॉडरी (ENG), 1968
  • 145 – जावेद मियांदाद (PAK), 1989
  • 149 – गॉर्डन ग्रीनिज (WI), 1990
  • 105 – एलेक स्टुअर्ट (ENG), 2000
  • 184 – इन्जमाम-उल-हक (PAK), 2005
  • 120 & 143* – रिकी पोंटिंग (AUS), 2006
  • 131 – ग्रीम स्मिथ (SA), 2012
  • 134 – हाशिम अमला (SA), 2017
  • 218 – जो रूट (ENG), 2021
  • 200 – डेविड वॉर्नर (AUS), 2022
  • 106 – मुशफिकुर रहीम (BAN), 2025

बांग्लादेश क्रिकेट का गर्व

इस मुकाबले से पहले ही बांग्लादेश 1-0 की बढ़त ले चुका था, लेकिन इस टेस्ट का सबसे बड़ा आकर्षण रहीम का 100वां टेस्ट और उसमें शतक जड़ना रहा. इसी हफ्ते वह 100 टेस्ट खेलने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर भी बन गए. मैच से पहले उन्हें बांग्लादेश के पूर्व कप्तानों, हबीबुल बशर, अकरम खान, अमीनुल इस्लाम और नज़मुल आबेदीन, ने विशेष कैप और स्मृति-चिह्न भेंट किए. उनका परिवार भी इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बना.

शाकिब का भावुक संदेश

टीम में उनके साथ खेलने वाले ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भी फेसबुक पर लंबा संदेश लिखकर अपने साथी को बधाई दी. उन्होंने याद किया कि कैसे उन्होंने 2005 में लॉर्ड्स पर मुशफिकुर का डेब्यू देखा था और उन्हें ऐसी प्रेरणा बताया जो बांग्लादेश और दुनिया भर के अनगिनत युवा क्रिकेटरों को आगे बढ़ने का हौसला देती है. मुशफिकुर की यह उपलब्धि न सिर्फ बांग्लादेश क्रिकेट के लिए गर्व की बात है, बल्कि टेस्ट इतिहास में दर्ज होने वाली सबसे यादगार उपलब्धियों में से एक बन गई है.

Similar News