भारतीय तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा अभी तक रिटायर नहीं हुए हैं और 37 साल की उम्र में भी उनका सपना है कि एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें. गाबा की पिच पर रिकी पोंटिंग को मुश्किल में डालने से लेकर लॉर्ड्स में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने तक, इशांत का करियर यादगार पलों से भरा रहा. वे कपिल देव के बाद 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बने. विकेटों के मामले में भी इशांत ने कपिल देव और ज़हीर ख़ान के साथ दूसरा स्थान साझा किया. उतार-चढ़ाव से भरे इस लंबे करियर में इशांत ने भारतीय क्रिकेट पर अमिट छाप छोड़ी, लेकिन कई बार उन्हें वह सम्मान और पहचान नहीं मिली, जिसके वे हकदार थे.