'विकेटकीपिंग न करने पर मैं खुद को बेकार महसूस करता', धोनी बोले- मैं जब तक चाहूं, खेल सकता हूं

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि अगर वे विकेटकीपिंग नहीं करते तो उन्हें लगता कि वे मैदान पर बेकार हैं. उन्होंने कहा कि विकेट के पीछे ही वे खेल को सबसे अच्छे तरीके से पढ़ते हैं. धोनी ने यह भी कहा कि उनकी फ्रेंचाइजी ऐसी रही है कि वह कहती है कि आप जब तक खेलना चाहते हैं, खेल सकते हैं.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 27 March 2025 8:20 PM IST

MS Dhoni Wicketkeeping Statement: पूर्व भारतीय कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी विकेटकीपिंग भूमिका के महत्व पर जोर देते हुए कहा है कि यदि वह विकेटकीपिंग नहीं कर रहे होते, तो मैदान पर खुद को 'बेकार' महसूस करते. उन्होंने कहा, "यदि मैं विकेटकीपिंग नहीं कर रहा हूं, तो मुझे लगता है कि मैं मैदान पर बेकार हूं, क्योंकि वहीं मैं खेल को सबसे अच्छे तरीके से पढ़ पाता हूं। यह एक चुनौती है, और यही इसे दिलचस्प बनाता है."

43 वर्षीय धोनी ने यह भी उल्लेख किया कि पिछले कुछ वर्षों में फ्रेंचाइजी ने उन्हें खेलने की पूरी स्वतंत्रता दी है. उन्होंने जियो हॉटस्टार के शो टद एमएस धोनी एक्सपीरिएंस में कहा, "पिछले कुछ वर्षों में, मैं नहीं जानता कि यह 2 या 5 साल हैं, मेरी फ्रेंचाइजी कहती है कि आप तब तक खेल सकते हैं जब तक आप खेलना चाहते हैं. भले ही मैं कुर्सी पर बैठा हूं, वे कहेंगे, चिंता मत करो, आप खेलो. मैं क्रिकेट का आनंद लेना चाहता हूं, इसलिए एक समय में एक साल."

रुतुराज गायकवाड़ से क्या बोले धोनी?

पिछले सीजन में, धोनी ने CSK की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को सौंपी थी. हालांकि, कप्तानी छोड़ने के बावजूद, धोनी मैदान पर फील्ड प्लेसमेंट और गायकवाड़ को मार्गदर्शन देने में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं. उन्होंने कहा, "पिछले साल आईपीएल के बाद मैंने लगभग तुरंत उसे बताया, 90% संभावना है कि आप अगले सीजन में नेतृत्व करेंगे. इसलिए खुद को मानसिक रूप से तैयार करना शुरू करें.''

धोनी ने कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले मैंने उसे यह भी कहा, यदि मैं आपको सलाह देता हूं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको इसे मानना ही है. मैं जितना संभव हो सके, दूर रहने की कोशिश करूंगा.

धोनी ने 265 मैचों में बनाए 5243 रन

बता दें धोनी ने अब तक 265 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक लगाते हुए 5243 रन बनाए हैं. धोनी ने पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव को स्टंपिंग कर पुराने दिनों की यादें ताजा कर दीं. अब सीएसके का अगला मैच आरसीबी से 28 मार्च को होगा. 

Similar News