टूर्नामेंट छोड़ों घर आओ! ऑस्ट्रेलिया में Mohammad Rizwan की घनघोर बेइज्जती, पाकिस्तान में रिटायर्ड आउट पर मचा बवाल
ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में मोहम्मद रिजवान के साथ जो कुछ हुआ, उसने पाकिस्तान क्रिकेट गलियारों में हलचल मचा दी है. सिडनी थंडर के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स ने विकेटकीपर-बल्लेबाज रिजवान को पारी के बीच ही वापस बुला लिया. मैच के दौरान रिजवान इतना धीमा खेल रहे थे कि टीम मैनेजमेंट को उन्हें रिटायर्ड आउट करना पड़ा. जिसके सोशल मीडिया पर मोहम्मद रिजवान की जमकर बेइज्जती हो रही है.;
ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में मोहम्मद रिजवान के साथ जो कुछ हुआ, उसने पाकिस्तान क्रिकेट गलियारों में हलचल मचा दी है. सिडनी थंडर के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स ने विकेटकीपर-बल्लेबाज रिजवान को पारी के बीच ही वापस बुला लिया. मैच के दौरान रिजवान इतना धीमा खेल रहे थे कि टीम मैनेजमेंट को उन्हें रिटायर्ड आउट करना पड़ा. जिसके सोशल मीडिया पर मोहम्मद रिजवान की जमकर बेइज्जती हो रही है.
यह घटना इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि रिजवान बिग बैश लीग के इतिहास में पहले ऐसे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें आउट हुए बिना पारी के बीच डगआउट लौटने को कहा गया. इस फैसले को पाकिस्तान में कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपमानजनक बताया है और कुछ ने तो रिजवान से टूर्नामेंट छोड़कर घर लौटने तक की सलाह दे डाली है.
मैच में क्या हुआ था?
मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए मोहम्मद रिजवान ने 23 गेंदों में 26 रन बनाए. हालांकि इस दौरान वह पूरी तरह सहज नजर नहीं आए और स्ट्राइक रेट को लेकर टीम मैनेजमेंट असंतुष्ट दिखा. इसी वजह से पारी समाप्त होने से पहले ही उन्हें ड्रेसिंग रूम वापस बुला लिया गया. टी20 क्रिकेट में रणनीतिक बदलाव आम बात है, लेकिन किसी बल्लेबाज को बिना आउट हुए पारी के बीच वापस बुलाना बेहद दुर्लभ माना जाता है. यही कारण है कि यह फैसला क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया.
पाकिस्तान में भड़के पूर्व खिलाड़ी
इस पूरे मामले पर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने जीटीवी स्पोर्ट्स पर चल रही चर्चा में अपनी राय रखी. कार्यक्रम के दौरान मेजबान ने अकमल को आईपीएल के पहले सीजन में यूनिस खान के साथ हुई घटना की याद दिलाई, साथ ही रिजवान के खराब स्ट्राइक रेट का जिक्र भी किया.
उन्होंने ने कहा “आपने अपने शो और यूट्यूब पर बाबर और रिजवान के स्ट्राइक रेट में सुधार करने के बारे में विस्तार से बात की है. रिजवान के साथ जो हुआ है, उससे न केवल दुनिया भर में उपहास हुआ है, बल्कि अपमान का भाव भी पैदा हुआ है. कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि रिजवान को लीग छोड़कर घर लौट जाना चाहिए.”
रिजवान और बाबर की खराब फॉर्म
हालिया टी20 फॉर्म की बात करें तो मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम दोनों ही लय में नजर नहीं आ रहे हैं. बिग बैश लीग में ये दोनों अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं. 8 मैचों में रिजवान ने 167 रन बनाए हैं, जबकि बाबर आजम का प्रदर्शन इससे भी खराब रहा है, बाबर ने 2 अर्धशतकों के बावजूद सिर्फ 154 रन ही बनाए हैं.