24 गेंद पर जीत के लिए चाहिए थे 2 रन... LSG के खिलाफ SRH ने लिया स्ट्रेटेजिक टाइम आउट; अब पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने उड़ाया मजाक

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने आईपीएल पर तंज कसा है. उन्होंने अपने X हैंडल पर पोस्ट कर कहा- केवल आईपीएल में आप स्ट्रेटेजिक टाइम आउट देख सकते हैं, वह भी उस समय जब 24 गेंद पर 2 रन चाहिए और 5 विकेट बाकी हैं. बता दें कि वॉन ने सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच का जिक्र कर रहे थे.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 28 March 2025 9:22 PM IST

Michael Vaughan On IPL Strategic Timeout: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान लिए गए एक अनोखे 'स्ट्रेटेजिक टाइम-आउट' का मजाक उड़ाया है. वॉन ने सोशल मीडिया पर IPL पर चुटकी लेते हुए लिखा कि जब किसी टीम को 24 गेंदों पर सिर्फ 2 रन चाहिए थे, तब भी स्ट्रैटेजिक टाइम-आउट लिया गया. आखिर इसमें कौन सी रणनीति बनाने की जरूरत थी?

वॉन ने अपने X हैंडल पर पोस्ट कर कहा- केवल आईपीएल में आप स्ट्रेटेजिक टाइम आउट देख सकते हैं, वह भी उस समय जब 24 गेंद पर 2 रन चाहिए और 5 विकेट बाकी हैं.

क्या है मामला?

दरअसल, IPL 2025 का सातवां मुकाबला 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इसी दौरान हैदराबाद ने स्ट्रेटेजिक टाइम आउट लिया. उस समय लखनऊ को जीतने के लिए 24 गेंदों में महज 2 रन चाहिए थे. इस फैसले ने दर्शकों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को चौंका दिया. माइकल वॉन ने इसी को लेकर X  पर IPL का मजाक उड़ाया और कहा कि इस तरह की स्थिति में टाइम-आउट लेने का कोई मतलब नहीं है.

माइकल वॉन के मजाक का असर

माइकल वॉन के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई. कुछ लोगों ने मजाक में इसे 'सबसे बेकार टाइम-आउट' कहा, तो कुछ ने इसे IPL की मार्केटिंग रणनीति का हिस्सा बताया.

IPL में स्ट्रेटेजिक टाइम-आउट का नियम क्या है?

IPL में दोनों पारियों के दौरान एक-एक बार प्रत्येक टीम को टाइम-आउट लेने की अनुमति होती है. यह ब्रेक 2 मिनट 30 सेकंड का होता है, जिसका इस्तेमाल रणनीति बनाने और विज्ञापन ब्रेक के रूप में किया जाता है. हालांकि, जब टीम को जीत के लिए सिर्फ 2 रन चाहिए हों, तो इस ब्रेक की उपयोगिता पर सवाल उठना लाजमी है.

क्रिकेट प्रेमियों की प्रतिक्रिया

कुछ फैंस ने IPL को 'शोबिज क्रिकेट' कहा और इसे मनोरंजन से ज्यादा बिजनेस मॉडल करार दिया. कुछ लोगों ने वॉन के ट्वीट का समर्थन किया और कहा कि ऐसे ब्रेक खेल की लय को बाधित कर सकते हैं. वहीं, IPL समर्थकों ने कहा कि यह नियम सभी टीमों के लिए समान है और इसे टूर्नामेंट के फॉर्मेट का हिस्सा मानना चाहिए. 

Similar News