LSG के खिलाफ मैच से पहले अयोध्या पहुंचे MI के खिलाड़ी, सूर्यकुमार यादव-दीपक चाहर ने पत्नी के साथ किए रामलला के दर्शन

IPL 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 4 अप्रैल को खेला जाएगा. उससे पहले, MI के खिलाड़ी अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए. इस दौरान सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर अपनी-अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. उनके साथ तिलक वर्मा और कर्ण शर्मा भी मौजूद रहे.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 3 April 2025 6:36 PM IST

IPL 2025 LSG Vs MI:  मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन किए और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ मुकाबले से पहले आशीर्वाद प्राप्त किया. उनके साथ टीम के अन्य खिलाड़ी दीपक चाहर, तिलक वर्मा और कर्ण शर्मा भी मौजूद थे.

सूर्यकुमार यादव, जिन्हें आधुनिक टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, हाल ही में फॉर्म में गिरावट का सामना कर रहे थे. हालांकि, इस साल के आईपीएल में उन्होंने अपनी लय वापस पाई है. तीन मैचों में 165.08 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 48 रन है.

बता दें कि सूर्यकुमार यादव का फॉर्म इन दिनों खराब रहा है. भारत के लिए पिछली 17 पारियों में वे 26.81 की औसत से केवल 429 रन ही बना सके. सूर्या न केवल तेज गति से रन बनाते हैं, बल्कि बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता भी रखते हैं. 

मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया 

मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. टीम को अब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आगामी मुकाबले में अपने प्रमुख खिलाड़ियों, विशेष रूप से रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, क्योंकि टीम की बल्लेबाजी गहराई में थोड़ी कमी है.   

रोहित के फॉर्म में आने की उम्मीद

इससे पहले, मुंबई को चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा. दोनों मैचों में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा. वे पहले ओवर से ज्यादा नहीं खेल पाए. ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि वे लखनऊ के खिलाफ अपनी फॉर्म को हासिल कर लेंगे. उनके जोड़ीदार रेयान रिकेल्टन अपनी लय केकेआर के खिलाफ मैच में पा ली है. अगर वे भी अपनी लय पा लेते हैं तो फिर किसी भी टीम को मुंबई को हराना आसान नहीं होगा.  

Similar News