MI को WPL 2025 में मिली पहली जीत, हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ देंगी Nat Sciver-Brunt?
WPL 2025 में MI ने GG को 5 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. उसने गुजरात को लगातार पांचवें मैच में हराया. अब तक मुंबई की टीम एक भी बार गुजरात से नहीं हारी है. इस जीत में नाट सीवर ब्रंट और हेली मैथ्यूज ने बड़ी भूमिका निभाई. मैथ्यूज को प्लयेर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 17 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट भी हासिल किए थे.;
WPL 2025 MI Vs GG Match Highlights: मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की है. उसने 18 फरवरी को खेले गए मैच में गुजरात जाएंट्स को 5 विकेट से हरा दिया. गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 120 रन बनाए, जिसे मुंबई ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मैच में नाट सीवर ब्रंट ने लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया. पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 59 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से नाबाद 80 रन की शानदार पारी खेली थी.
ब्रंट MI की तरफ से सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाने वाली संयुक्त रूप से पहली खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने GG के खिलाफ WPL का अपना 5वां अर्धशतक लगाया. उनके अलावा, कौर ने भी पांच अर्धशतक लगाए हैं.
WPL में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाली खिलाड़ी
- मेग लैनिंग(DC)- 6
- हरनप्रीत कौर (MI)-5
- शेफाली वर्मा (DC)- 5
- एलिस पेरी (RCB)- 5
- नाट सीवर-ब्रंट (MI)- 5
हरलीन देओल ने GG की तरफ से बनाए सबसे ज्यादा रन
हरलीन देओल ने GG की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 31 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 32 रन बनाए. वहीं, बेथ मूनी 1, वोल्वार्ट 4, हेमलता 9, एश्ले गार्डनर 10, डींड्रा डॉटिन 7, केशवी गौतम ने 20, सिमरन शेख ने 3, तनुजा कंवर ने 13 और प्रिया मिश्रा ने 2 रन बनाए. सयाली सतघरे 11 गेंदों पर 13 रन बनाकार नाबाद रहीं.
हेली मैथ्यूज को मिले 3 विकेट
मुंबई की तरफ से हेली मैथ्यूज ने 3, जबकि ब्रंट और अमेलिया केर ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, शबनिम इस्माइल और अमनजोर कौर को 1-1 विकेट मिला.
ब्रंट ने बनाए 57 रन
गुजरात की तरफ से रखे गए 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को पहला झटका 22 रन के स्कोर पर लगा, जब हेली मैथ्यूज 17 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद 46 रन के स्कोर पर यास्तिका भाटिया भी 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकीं. वह 4 रन बनाकर आउट हुईं. हालांकि, इसके बाद अमेलिया केर और ब्रंट ने मुंबई की पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों के बीच 45 रनों की पार्टनरशिप हुई.
केर 19 रन बनाकर 101 रन के स्कोर पर आउट हुईं. इसके बाद ब्रंट 57 रन बनाकर 114 रन के स्कोर पर आउट हो गईं. सजीवन सजना 10 और जी कामिनी 4 रन बनाकर नाबाद रहीं. गुजरात की तरफ से प्रिया मिश्रा और केशवी गौतम को 2-2 विकेट मिले, जबकि तनुजा कंवर को एक विकेट मिला.