Matthew Breetzke ने रचा इतिहास, ODI की शुरुआती 4 पारियों में जड़े लगातार अर्धशतक; सिद्धू का 37 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के (Matthew Breetzke) ने वनडे इतिहास में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 88 रन की पारी खेलते हुए वह ODI करियर की शुरुआती 4 पारियों में लगातार अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस मामले में 1987 वर्ल्ड कप में 5 मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को पीछे छोड़ दिया. उनकी शानदार पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.;
Matthew Breetzke 88 runs innings, Navjot Singh Sidhu Record Broken: साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया. 26 साल के ब्रीट्ज़के वनडे क्रिकेट में लगातार चार अर्धशतक लगाकर अपने करियर की शुरुआत करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैके (Great Barrier Reef Arena) में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने 78 गेंदों पर शानदार 88 रन ठोकते हुए यह उपलब्धि हासिल की.
इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व स्टार नवजोत सिंह सिद्धू के नाम था, जिन्होंने 1987 विश्व कप में पांच पारियों में चार अर्धशतक जड़े थे. ब्रीट्ज़के ने यह कारनामा सिर्फ चार मैचों में कर दिखाया.
ये भी पढ़ें :पाकिस्तान में इस खिलाड़ी ने वनडे डेब्यू में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, फिर भी टीम को नहीं दिला पाया जीत
ब्रीट्ज़के की वनडे पारी अब तक
- 150 बनाम न्यूज़ीलैंड (लाहौर) – डेब्यू मैच और वनडे इतिहास का सबसे बड़ा डेब्यू स्कोर
- 83 बनाम पाकिस्तान (कराची)
- 57 बनाम ऑस्ट्रेलिया (केर्न्स)
- 88 बनाम ऑस्ट्रेलिया (मैके)
शतक से चूके ब्रीट्जके
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में, शुरुआती झटकों के बाद ब्रीट्ज़के ने टोनी डी ज़ोरज़ी (38) और ट्रिस्टन स्टब्स (74) के साथ अहम साझेदारियाँ कीं. उनकी पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. हालांकि वह शतक से चूक गए, लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी ने दक्षिण अफ्रीका को 277 रन तक पहुंचाने में मदद की.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम ज़म्पा (3/63) और नाथन एलिस (2/46) ने अच्छी गेंदबाज़ी की, मगर दिन का सबसे बड़ा आकर्षण ब्रीट्ज़के का रिकॉर्ड ही रहा. उनकी शानदार पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 84 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 193 रन पर सिमट गई. लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.