'जिसकी प्लेइंग 11 में भी जगह नहीं बनती, उसे कप्तान कैसे बना दिया'; शुभमन गिल पर जमकर बरसा पूर्व क्रिकेटर

रोहित शर्मा की जगह भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनाए गए शुभमन गिल पर पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में पक्का नहीं है, उसे कप्तान बनाना तर्कसंगत नहीं है. वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने भी गिल को तीसरा विकल्प बताया और ऋषभ पंत को ज्यादा उपयुक्त माना. यह चयन टीम इंडिया की नेतृत्व नीति पर नई बहस को जन्म दे रहा है.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 26 May 2025 8:20 PM IST

Shubman Gill: हाल ही में शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान और रिषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों अपनी भूमिका में नजर आएंगे. यह सीरीज 20 जून से शुरू होगी. हालांकि, रोहित शर्मा की जगह गिल को कप्तान बनाने के फैसले से कई पूर्व क्रिकेटर नाखुश हैं. इसमें मनोज तिवारी का भी नाम शामिल हैं. तिवारी ने गिल की तीखी आलोचना करते हुए उनके कप्तान बनाए जाने के फैसले पर सवाल उठाया.

मनोज तिवारी ने कहा, "जो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में भी फिट नहीं होता, उसे कप्तान कैसे बनाया जा सकता है?" उनका मानना है कि चयनकर्ताओं ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर अनिश्चितता के कारण गिल को दूसरा सबसे अच्छा विकल्प मानते हुए यह फैसला लिया. बुमराह ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो मैचों में कप्तानी की थी.

सहवाग ने पंत को बताया दूसरा विकल्प

वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने गिल को तीसरा विकल्प बताते हुए ऋषभ पंत को दूसरा सबसे उपयुक्त विकल्प माना. सहवाग का कहना है कि पंत ने टेस्ट क्रिकेट को दर्शकों के लिए रोमांचक बनाया है और यदि वह अपनी फॉर्म बरकरार रखते हैं, तो भविष्य में कप्तान बनाए जा सकते हैं.

 

 'गिल को कप्तान बनाने का फैसला सही है'

सहवाग ने कहा कि एक सीरीज के लिए बुमराह ठीक हैं, लेकिन एक दीर्घकालिक विकल्प के रूप में आपको यह पूछने की जरूरत है कि अगर भारत एक साल में 10 टेस्ट मैच खेलता है तो क्या वे उन सभी मैचों में खेल पाएंगे? कप्तान चुनने में यह एक प्रमुख कारक है. इसलिए मुझे लगता है कि गिल को कप्तान बनाने का निर्णय सही है. बुमराह पर ज्यादा दबाव और भार नहीं डाला जा सकता.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड

शुभमन गिल, रिषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.

Similar News