‘Messi! Messi!’ से गूंजा कोलकाता, एयरपोर्ट से होटल तक फैंस का सैलाब, नेपाली फैन बोला- मेसी को देखने के लिए बीवी को तलाक दे सकता हूं

अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी के कोलकाता पहुंचते ही शहर ‘Messi Mania’ में डूब गया. दिसंबर की ठंड के बावजूद हजारों फैंस आधी रात के बाद तक एयरपोर्ट और होटल के बाहर डटे रहे. नेपाल से आए प्रशंसकों समेत देश-विदेश के फैंस ने मेसी को देखने के लिए हर हद पार कर दी. GOAT India Tour 2025 के तहत यह दौरा भारतीय फुटबॉल इतिहास के सबसे यादगार पलों में शामिल हो गया है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 13 Dec 2025 8:46 AM IST

Lionel Messi Kolkata India Tour 2025: अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी के स्वागत में कोलकाता पूरी तरह ‘Messi Mania’ में डूब गया. दिसंबर की ठंड के बावजूद हजारों प्रशंसक आधी रात के बाद तक सड़कों और एयरपोर्ट पर डटे रहे, जब मेसी शनिवार तड़के 2:26 बजे अपने तीन दिवसीय, चार शहरों के GOAT India Tour 2025 के तहत शहर पहुंचे.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

जैसे ही मेसी का विमान कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरा, इंटरनेशनल अराइवल टर्मिनल के गेट नंबर 4 पर जश्न का माहौल बन गया. अर्जेंटीना के झंडे लहराते फैंस, मोबाइल कैमरों से वीडियो बनाते समर्थक और 'Messi! Messi!' के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा. बच्चों को कंधों पर उठाया गया, ढोल बजे और फुटबॉल के दीवानों ने रात को उत्सव में बदल दिया.

कड़ी सुरक्षा, VIP एग्ज़िट से निकले मेसी

भारी सुरक्षा के बीच मेसी को VIP एग्ज़िट से बाहर निकाला गया और एक काफिले के जरिए सीधे होटल ले जाया गया. उनके साथ लंबे समय के साथी लुइस सुआरेज़ और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद थे. हालांकि, सख्त सुरक्षा व्यवस्था के कारण सैकड़ों फैंस को अपने हीरो की एक झलक तक नहीं मिल पाई. मेसी को तड़के करीब 3:30 बजे एयरपोर्ट से बैक एंट्रेंस के जरिए होटल पहुंचाया गया.

होटल बना अर्जेंटीना फैन क्लब

हयात रीजेंसी होटल के बाहर और भीतर फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा. होटल लॉबी का नज़ारा किसी अर्जेंटीना सपोर्टर्स क्लब जैसा था, नीली-सफेद जर्सी, स्कार्फ, झंडे और लगातार गूंजते नारे... कुछ फैंस पूरी रात जागते रहे, तो कई थककर सोफों पर बैठ गए. माताएं बच्चों को गोद में लिए इंतजार करती दिखीं, वहीं युवा होटल के कॉरिडोर में 'Messi! Messi!' चिल्लाते दौड़ते रहे.

मेसी को रूम नंबर 730 में ठहराया गया है और उनकी सुरक्षा के लिए पूरे सातवें फ्लोर को सील कर दिया गया है. कुछ फैंस ने सिर्फ अपने आदर्श के करीब रहने की उम्मीद में होटल में कमरे तक बुक कर लिए...

नेपाल से आए फैन ने कहा- मेसी को देखना मेरा सपना था

मेसी के दीवानों की दीवानगी सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही. नेपाल से आए एक फैन ने कोलकाता में अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा, “मैं नेपाल से आया हूं. मेसी को देखना मेरा सपना था. भारत का शुक्रिया कि यहां आकर मेरा सपना पूरा हो रहा है. मैंने सिर्फ मेसी को देखने के लिए टिकट खरीदा है. मेरे पिता, मां और भाई ने मुझे यहां आने की इजाज़त दी, इसलिए मैं उनका भी धन्यवाद करता हूं.”

फैन की दीवानगी यहीं नहीं रुकी. उसने भावुक होते हुए कहा, “मैं कॉलेज छोड़कर इतनी दूर से यहां आया हूं, सिर्फ मेसी को देखने के लिए... अगर जरूरत पड़े तो मैं अपनी पत्नी को भी तलाक दे सकता हूं, लेकिन मेसी को देखना नहीं छोड़ सकता.” इस बयान ने वहां मौजूद लोगों को चौंका भी दिया और यह दिखा दिया कि मेसी का क्रेज किस हद तक है.

'2007 से मोहब्बत है, अर्जेंटीना फिर बनेगा वर्ल्ड चैंपियन'

वहीं एक और उत्साहित फैन ने कहा, “मैं 2007 से मेसी को पसंद करता हूं. ये सिर्फ पसंद नहीं, मोहब्बत है. मुझे पूरा भरोसा है कि 2026 में हम फिर वर्ल्ड कप जीतेंगे. अर्जेंटीना ही चैंपियन बनेगा.”

इन बयानों के बीच होटल और एयरपोर्ट के बाहर ‘Messi! Messi!’ के नारों से माहौल लगातार गूंजता रहा. अर्जेंटीना के झंडे, नंबर 10 की जर्सी और नीले-सफेद रंगों में रंगी भीड़ ने कोलकाता को कुछ घंटों के लिए ही सही, ब्यूनस आयर्स जैसा बना दिया.

रोनाल्डो फैन भी मेसी के दीवाने

न्यू अलीपुर से आए एक परिवार ने अपने बेटे कृष गुप्ता के लिए एक दिन पहले ही होटल में चेक-इन किया. दिलचस्प बात यह है कि कृष खुद को क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कट्टर फैन बताते हैं. क्लास 9 के इस छात्र ने कहा, “मैं रोनाल्डो का फैन हूं, लेकिन उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी मेरे शहर आए हैं, तो यह मौका कैसे छोड़ सकता हूं? बस उनसे मिलकर कहना है कि मेरे साथ फुटबॉल खेलें. ऑटोग्राफ बुक और सेल्फी की उम्मीद है.”

‘यह ऐतिहासिक पल है’

टूर के एकमात्र प्रमोटर सताद्रु दत्ता, जिन्होंने मेसी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया, ने इस दौरे को कोलकाता के लिए ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा,“2011 में वह कप्तान बनने के बाद आए थे, लेकिन अब वर्ल्ड कप और आठवें बैलन डी’ओर के बाद आना बहुत खास है. शायद यह उनका आखिरी दौरा हो. यह सिर्फ एक विज़िट नहीं, बल्कि जश्न है.”  दत्ता ने कहा कि मेसी की मौजूदगी भारतीय फुटबॉल को नई ऊर्जा दे सकती है और अगर स्पॉन्सरशिप का एक छोटा हिस्सा भी खेल के विकास में लगे, तो यह बड़ा बदलाव ला सकता है. उन्होंने बताया कि मेसी की 70 फुट ऊंची प्रतिमा, जो सुबह अनावरण की जाएगी, दुनिया में अपनी तरह की पहली होगी.

शहरभर में हाई अलर्ट

मेसी के दौरे को देखते हुए कोलकाता में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्रमुख चौराहों पर पुलिस तैनात है, स्निफर डॉग्स से वाहनों की जांच की जा रही है और होटल के आसपास निगरानी बढ़ा दी गई है. होटल के अंदर क्रिसमस थीम पर सजावट की गई है, जिसमें दो बड़े तीन-स्तरीय फोंडेंट केक भी शामिल हैं.

शनिवार से शुरू होगा कोलकाता कार्यक्रम

मेसी का कोलकाता शेड्यूल बेहद व्यस्त है. शनिवार को वे स्पॉन्सर्स के साथ मीट-एंड-ग्रीट करेंगे, इसके बाद सॉल्ट लेक स्टेडियम में भव्य सम्मान समारोह होगा. यहां संगीत, नृत्य और मोहन बागान ‘Messi’ ऑल स्टार्स बनाम डायमंड हार्बर ‘Messi’ ऑल स्टार्स के बीच प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा. सुबह 10:50 बजे मेसी स्टेडियम पहुंचेंगे, दोनों टीमों से मिलेंगे, बंगाल की संतोष ट्रॉफी विजेता टीम को सम्मानित करेंगे और बच्चों के लिए ‘Master Class with Messi’ आयोजित करेंगे. इस कार्यक्रम में शाहरुख खान, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, लुइस सुआरेज़ और डी पॉल की मौजूदगी भी तय है. इसके बाद मेसी लेक टाउन में अपनी 70 फुट की प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण करेंगे और दोपहर 2:05 बजे हैदराबाद के लिए रवाना होंगे.

चार शहर, 72 घंटे, ऐतिहासिक दौरा

हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली में भी मेसी के कार्यक्रम तय हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इवेंट के बाद दिल्ली में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. यह दौरा सिर्फ एक सुपरस्टार की यात्रा नहीं, बल्कि भारतीय फुटबॉल इतिहास का एक यादगार अध्याय बनता जा रहा है.

Similar News