Begin typing your search...

कौन हैं Cristiano Ronaldo की मंगेतर Georgina Rodrígue? डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते हुए अनाउंस की एंगेजमेंट

जॉर्जिना रोड्रिग्स के बारे में जॉर्जिना एक मॉडल हैं और लंबे समय से रोनाल्डो के साथ रिश्ते में हैं. उन्होंने रोनाल्डो के जीवन में एक अहम स्थान बना लिया है और दोनों की जोड़ी को लोग बहुत पसंद करते हैं. जॉर्जिना रोड्रिग्स एक अर्जेंटीना में जन्मी स्पेनिश मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं.

कौन हैं Cristiano Ronaldo की मंगेतर Georgina Rodrígue? डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते हुए अनाउंस की एंगेजमेंट
X
( Image Source:  Instagram : georginagio )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 12 Aug 2025 4:26 PM IST

दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रोनाल्डो, जो पांच बच्चों के पिता हैं, अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्स के साथ शादी की घोषणा कर चुके हैं. इस बात की पुष्टि जॉर्जिना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट के जरिए की, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. लंबे समय से उनके सगाई की खबरें चल रही थीं, लेकिन जॉर्जिना ने अब इसे पूरी तरह से सच मान लिया है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जिना रोड्रिग्स की लव स्टोरी लगभग आठ साल पुरानी है. दोनों ने 2016 में डेटिंग शुरू की थी और तब से एक-दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं. इस रिश्ते से रोनाल्डो के चार बच्चे हैं. दो बच्चे – ईवा मारिया और मेटियो – 2017 में सरोगेसी की मदद से) के जरिए जन्मे थे। उसी साल उनकी बेटी अलाना का भी जन्म हुआ था. फिर 2022 में उनकी बेटी बेला का जन्म हुआ, लेकिन दुख की बात यह है कि बेला के साथ पैदा हुए एक बेटे की जन्म के कुछ समय बाद ही मौत हो गई थी. इसके अलावा, रोनाल्डो का एक बड़ा बेटा है, जिसका नाम रोनाल्डो जूनियर है, लेकिन उसकी मां के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं है.

फैंस से मिली बधाइयां

जॉर्जिना रोड्रिग्स ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में क्रिस्टियानो के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका हाथ है और उनके हाथ में एक चमचमाती सगाई की अंगूठी नजर आ रही है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हां, मैंने कर ली है....यह फोटो सऊदी अरब के रियाद शहर की है और उन्होंने लोकेशन भी पोस्ट में शामिल की थी. इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस और फैंस ने उन्हें बहुत सारी बधाइयां दीं.

कौन हैं जॉर्जिना रोड्रिग्स?

अब बात करते हैं जॉर्जिना रोड्रिग्स के बारे में जॉर्जिना एक मॉडल हैं और लंबे समय से रोनाल्डो के साथ रिश्ते में हैं. उन्होंने रोनाल्डो के जीवन में एक अहम स्थान बना लिया है और दोनों की जोड़ी को लोग बहुत पसंद करते हैं. जॉर्जिना रोड्रिग्स एक अर्जेंटीना में जन्मी स्पेनिश मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उनका जन्म 27 जनवरी 1994 को ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में हुआ था. वह वर्ल्ड फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर के रूप में जानी जाती हैं. दोनों 2016 से रिलेशनशिप में हैं, जब उनकी मुलाकात मैड्रिड में एक गुच्ची स्टोर में हुई, जहां जॉर्जिना सेल्स असिस्टेंट के रूप में काम करती थी.

इन ब्रांड्स के लिए की मॉडलिंग

जॉर्जिना का परिवार स्पेन के जैका शहर में रहता था, जहां वह पली-बढ़ी. उनके पिता अर्जेंटीना के थे, और मां स्पेन की थी, उन्होंने चार साल की उम्र से क्लासिकल बैले सीखा और बाद में फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए मैड्रिड चली गईं. जॉर्जिना ने GUCCI, Parada और चैनल जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की है और 2022 में नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'I Am Georgina' में दिखाई दीं, जिसमें वह निर्माता भी थी. वह 'सोय जॉर्जिना' नाम की ऑथर हैं और 'सेव द चिल्ड्रन' जैसे ऑर्गनाइजेशन के साथ बाल गरीबी के प्रति अवेरनेस बढ़ाने का काम करती हैं. जॉर्जिना की लाइफ एक साधारण शुरुआत से लेकर लग्जरी लाइफ तक की इंस्पिरेशनल है. वह पहले सस्ते अपार्टमेंट में रहती थीं और अब वह रोनाल्डो के साथ एक शानदार जीवन जीती हैं.

करोड़ों के मालिक है रोनाल्डो

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कमाई की बात करें तो वह अपनी मेहनत और टैलेंट से न सिर्फ फुटबॉल में बल्कि विज्ञापन और ब्रांड प्रमोशन में भी खूब पैसा कमा रहे हैं. उनकी 2025 में नेट वर्थ लगभग 1.45 बिलियन डॉलर यानी 145 अरब रुपये के करीब है. उनकी बेस सैलरी करीब 200 मिलियन डॉलर (लगभग 2,000 करोड़ रुपये) है. इसके अलावा, विज्ञापन से उन्हें सालाना लगभग 150 मिलियन डॉलर की कमाई होती है. 2022 में उन्होंने सऊदी अरब की फुटबॉल टीम के साथ एक बहुत बड़ा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जिसकी कीमत 600 मिलियन डॉलर थी और यह कॉन्ट्रैक्ट अब 2027 तक बढ़ा दिया गया है. उनके क्लब ने भी उन्हें दो साल के लिए लगभग 620 मिलियन डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट पर रखा है.

अगला लेख