Begin typing your search...

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज को पहनाई करोड़ों की इंगेजमेंट रिंग, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप

फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज को करोड़ों की इंगेजमेंट रिंग पहनाई. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों 2017 में मिले थे और 8 साल से साथ हैं. रिंग में 25-30 कैरेट का फ्लॉलेस ओवल डायमंड और दो 1 कैरेट के साइड स्टोन लगे हैं. इसकी कीमत को लेकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं. जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर “Yes I do” कैप्शन लिखा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज को पहनाई करोड़ों की इंगेजमेंट रिंग, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप
X
( Image Source:  X/@CFC_Janty )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 12 Aug 2025 4:25 PM IST

फुटबॉल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ में भी लगातार सुर्खियों में रहते हैं. इस बार वजह है उनकी इंगेजमेंट, वो भी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं. 40 साल के पुर्तगाली स्टार ने अपनी 31 वर्षीय लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज (Georgina Rodriguez) को शानदार हीरे की अंगूठी पहनाकर अपने रिश्ते को एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया है. जॉर्जिना ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खूबसूरत मोमेंट को शेयर किया, जिसमें उनकी उंगली में सजी विशालकाय डायमंड रिंग साफ नजर आ रही है. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "Yes I do. In this and in all my lives" यानी "हां, मैं हर जन्म में तुम्हें ही चुनूंगी."

यह रिंग महज एक आभूषण नहीं, बल्कि उनके रिश्ते का प्रतीक है. इसकी चमक, डिजाइन और कीमत, तीनों ही चीजों ने दुनियाभर में चर्चा छेड़ दी है. सोशल मीडिया पर फैन्स इस रिंग को अब तक की सबसे खूबसूरत और महंगी इंगेजमेंट रिंग में से एक बता रहे हैं. खास बात यह है कि इसकी कीमत करोड़ों में है, जो कई लोगों के लिए जिंदगी भर की कमाई से भी ज्यादा है. आइए, जानते हैं इस रिंग के पीछे की पूरी कहानी, इसके डिजाइन की डिटेल्स, कीमत का अनुमान और इस कपल का अब तक का रिलेशनशिप जर्नी.

2017 में शुरू हुआ दोनों का रिश्‍ता

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो और जॉर्जिना का यह रिश्ता 2017 में शुरू हुआ था, जब दोनों की मुलाकात मैड्रिड के एक Gucci स्टोर में हुई थी, जहां जॉर्जिना बतौर सेल्स असिस्टेंट काम करती थीं. उस समय किसी ने नहीं सोचा था कि यह मुलाकात एक दिन करोड़ों की रिंग और सोशल मीडिया पर छा जाने वाली इंगेजमेंट में बदल जाएगी. पिछले 8 साल में दोनों ने साथ मिलकर न सिर्फ एक खूबसूरत जिंदगी बनाई बल्कि कई मुश्किल पलों का भी सामना किया, जिसमें उनके नवजात बच्चे की मौत भी शामिल है.

रिंग का डिजाइन और साइज

जॉर्जिना की रिंग अपनी डिजाइन और साइज के कारण खास है. करीब आधी उंगली जितनी लंबी यह रिंग लगभग 5 सेंटीमीटर तक हो सकती है. इसमें बीच में एक बड़ा ओवल-शेप डायमंड है, जिसके दोनों ओर छोटे-छोटे दो हीरे लगे हैं. ज्वेलरी एक्सपर्ट ब्रायनी रेमंड का मानना है कि बीच का डायमंड करीब 25-30 कैरेट का हो सकता है, जबकि अन्य विशेषज्ञों के अनुसार यह कम से कम 15 कैरेट का तो है ही. इसके दोनों साइड वाले हीरे लगभग 1 कैरेट के हैं.

क्वालिटी-‘फ्लॉलेस’ ग्रेड

इस रिंग का हीरा ‘Flawless’ क्वालिटी का है, जो डायमंड की दुनिया में सबसे ऊंचा ग्रेड माना जाता है. यह ब्रिलियंट कट में तैयार किया गया है, जिससे इसकी चमक और रिफ्लेक्शन अधिकतम हो जाती है. यही वजह है कि जॉर्जिना की उंगली में यह रिंग मानो एक सितारे की तरह दमकती है.

कीमत का अनुमान - 2 से 5 मिलियन डॉलर

वैल्यूएशन के मामले में यह रिंग भी किसी रिकॉर्ड से कम नहीं. ज्वेलरी ब्रांड Lorel Diamonds की लौरा टेलर ने इसकी न्यूनतम कीमत 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹16.7 करोड़) बताई है, जबकि Rare Carat के CEO अजय आनंद के अनुसार यह 5 मिलियन डॉलर (लगभग ₹41.8 करोड़) तक की हो सकती है. यह कीमत इसे अब तक के सबसे महंगे सेलेब्रिटी इंगेजमेंट रिंग्स की लिस्ट में शामिल कर देती है.

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

जॉर्जिना ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर रिंग की तस्वीर डाली, यह इंटरनेट पर वायरल हो गई. फैंस ने इसे 'रॉयल', 'ड्रीम रिंग' और 'क्वीन ज्वेल' जैसे टाइटल दिए. कई लोग तो इसकी कीमत सुनकर हैरान रह गए, जबकि कुछ ने कहा कि यह रिंग उनके लिए 'गोल्स' है.

रिलेशनशिप का सफर

2017 से लेकर अब तक रोनाल्डो और जॉर्जिना ने साथ में पांच बच्चों की परवरिश की है. वे कई बार मीडिया में अपनी पर्सनल लाइफ, पैरेंटिंग और मुश्किल पलों के बारे में खुलकर बात कर चुके हैं. खासतौर पर अपने बच्चे को खोने का दर्द, जिसे उन्होंने मिलकर सहा और आगे बढ़े.

सेलेब्रिटी ज्वेलरी में खास जगह

यह रिंग अब सिर्फ जॉर्जिना की उंगली में नहीं, बल्कि सेलेब्रिटी ज्वेलरी के इतिहास में भी अपनी जगह बना चुकी है. इसकी डिजाइन, फ्लॉलेस क्वालिटी और कीमत इसे उस खास क्लब में डालती है, जहां सिर्फ दुनिया के कुछ सबसे महंगे और चर्चित इंगेजमेंट रिंग्स शामिल हैं.

एक्सपर्ट्स की राय

कई ज्वेलरी विशेषज्ञ मानते हैं कि इस तरह की रिंग न सिर्फ लग्जरी का प्रतीक है, बल्कि एक पब्लिक स्टेटमेंट भी है. रोनाल्डो जैसे सुपरस्टार के लिए यह उनके प्यार और स्टेटस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. यह इंगेजमेंट रोनाल्डो और जॉर्जिना के रिश्ते में एक नए अध्याय की शुरुआत है. दोनों ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन यह रिंग और उनका यह वादा बताता है कि उनका रिश्ता पहले से भी मजबूत है. आने वाले समय में फैंस को शायद एक भव्य शादी का भी इंतजार रहेगा.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख