IPL 2025 में KL राहुल ने दिखाया दम, क्या अब बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज में मिलेगा मौका?

IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद KL राहुल की टीम इंडिया में वापसी की संभावनाएं बढ़ गई हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 112 रन की नाबाद पारी खेली और T20 में 8000 रन पूरे किए. राहुल को बांग्लादेश दौरे के लिए T20I टीम में शामिल किया जा सकता है. उनका पिछला T20I मैच 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में था, जिसके बाद से उन्हें बाहर रखा गया था.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 19 May 2025 8:20 PM IST

KL Rahul T20I comeback, India vs Bangladesh 2025 series: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में जबदरस्त फॉर्म में नजर आ रहे केएल राहुल को इस साल अगस्त में होने वाले बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की T20I टीम में शामिल किए जाने की संभावना है. इस दौरे में टीम तीन वनडे और तीन T20I मैचों की सीरीज खेलेगी.

राहुल 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ T20 विश्व कप सेमीफाइनल में आखिरी बार नजर आए थे. उस मैच मे उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. वे केवल 5 रन ही बना पाए थे. इससे भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.



गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेली नाबाद 112 रन की पारी

हाल ही में, राहुल ने IPL 2025 में शानदार फॉर्म दिखाई है. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 65 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए. इस पारी के दौरान, राहुल ने T20 क्रिकेट में 8,000 रन पूरे किए, जो उन्होंने केवल 224 पारियों में हासिल किए, जिससे वह विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों से आगे निकल गए.



राहुल ने 11 मैचों में बनाए 493 रन

IPL 2025 में अब तक, राहुल ने 11 मैचों में 493 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 148.04 रहा है. उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं।


राहुल ने भारत के लिए खेले 72 T20I मैच

KL राहुल ने T20I में भारत के लिए 72 मैच खेले हैं, लेकिन 2022 T20 विश्व कप के बाद से उन्हें टीम से बाहर रखा गया था. हालांकि, पिछले छह महीनों में उनके प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. अब उनकी वापसी की संभावना प्रबल हो गई है. यदि राहुल अपनी वर्तमान फॉर्म को बनाए रखते हैं, तो वह 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की योजनाओं में शामिल हो सकते हैं. 

Similar News