IPL 2025: KKR और LSG में किसका पलड़ा भारी? जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 के बारे में

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच IPL 2025 का 21वां मैच 8 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा. केकेआर ने इस सीजन में अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 2 में जीत और 2 में हार मिली है. वहीं, LSG ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत और 2 में हार मिली है.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 7 April 2025 5:04 PM IST

IPL 2025 KKR Vs LSG Match Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 21वां मैच 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा. यह मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेंगी. केकेआर ने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के 80 रनों से जीत दर्ज की थी, जबकि लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराया था.

अब तक केकेआर ने 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 में उसे जीत, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, एलएसजी को भी 2 मैचों में जीत, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा. प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता पांचवें, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स छठे स्थान पर है.

ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. हालांकि, यहां बाद में स्पिनरों को भी मदद मिलती है. अब तक इस मैदान पर खेले गए 95 IPL मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 39 बार जीत हासिल की है, जबकि पीछा करने वाली टीम ने 56 बार जीत दर्ज की है.

मौसम पूर्वानुमान 

मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहने और लगभग 40 फीसदी बारिश की संभावना है. तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता 58 फीसदी रहने की उम्मीद है.

KKR Vs LSG : हेड टू हेड रिकॉर्ड

KKR और LSG के बीच अब तक 5 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से LSG ने 3 बार जीत हासिल की है. वहीं, KKR को 2 मैचों में जीत मिली है. 

किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर?

  • सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अंगकृष रघुवंशी ,वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
  • सलामी बल्लेबाज के रूप में क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन की जोड़ी अब तक फेल रही है. डी कॉक और नरेन से टीम को उम्मीद है कि इस मैच में वे अपने पुराने लय में नजर आएंगे.
  • लखनऊ को सलामी बल्लेबाजों एडेन मारक्रम और मिचेल मार्श से एक बार फिर अच्छी शुरुआत की उम्मीद है. पिछले मैच में मार्श और मारक्रम ने अर्धशतक जड़ा था.
  • निकोलस पूरन इस सीजन में सबसे अधिक रन (201) बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके पास ही इस समय ऑरेंज कैप है. ऐसे में LSG उम्मीद करेगी कि केकेआर के खिलाफ वे फिर से अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
  • गेंदबाजी में वैभव अरोरा और वरुण चक्रवर्ती से कोलकाता को फिर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. हैदराबाद के खिलाफ दोनों ने 3-3 विकेट चटकाए थे.
  • लखनऊ को शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई और आवेश खान से काफी उम्मीदें हैं. इसी गेंदबाजी इकाई ने मुंबई को 12 रनों से हराने में मदद की थी.

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.

इम्पैक्ट प्लेयर- वैभव अरोरा

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श , निकोलस पूरन , ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी , डेविड मिलर, अब्दुल समद , शार्दुल ठाकुर , दिग्वेश सिंह राठी , आकाश दीप और आवेश खान.

इम्पैक्ट प्लेयर- रवि बिश्नोई

Similar News