GOOD BYE Captain! हार के साथ जोस बटलर की कप्तानी पारी का हुआ THE END, लगातार सातवां वनडे हारा इंग्लैंड
चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को ग्रुप बी के आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड की तरफ से रखे गए 180 रनों के लक्ष्य को प्रोटियाज ने 3 विकेट खोकर 29.1 ओवर में हासिल कर लिया. यह इंग्लैंड की वनडे में लगातार सातवीं हार है. इस मैच में जोस बटलर आखिरी बार इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे थे.;
Jos Buttler:चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को ग्रुप बी के आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड की तरफ से रखे गए 180 रनों के लक्ष्य को प्रोटियाज ने 3 विकेट खोकर 29.1 ओवर में हासिल कर लिया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ग्रुप बी में 5 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई, जबकि ऑस्ट्रेलिया 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. यह इंग्लैंड की वनडे में लगातार सातवीं हार है. इस मैच में जोस बटलर आखिरी बार इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे थे.
बता दें कि जोस बटलर ने 45 मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की है, जिसमें से 18 मैचों में टीम को जीत मिली, जबकि 26 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा. बटलर की जीत का प्रतिशत 0.692 रहा. इंग्लैंड को इस साल 11 इंटरनेशनल मुकाबलों में 10वीं हार मिली. वह अब तक सिर्फ एक मैच में ही जीत दर्ज कर सकी है.
चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीत सका इंग्लैंड
बता दें कि इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है. उसे तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले 2006 में जिम्बाब्वे, 2009 में वेस्टइंडीज और 2013 में पाकिस्तान को तीन मुकाबलों में हार मिली थी. इस बार के टूर्नामेंट में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से, अफगानिस्तान ने 8 रन से और साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से हराया है.
साउथ अफ्रीका की विकेटों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत
चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका ने विकेटों के लिहाज से चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इसके पहले, 2004 में एजबेस्टन में उसने बांग्लादेश को 9 विकेट से, जबकि 2000 में नैरोबी में इंग्लैंड को ही 8 विकेट से हराया था. इसके अलावा, उसने 1998 में इंग्लैंड को ढाका में 6 विकेट से हराया था.
इंग्लैंड की वनडे में लगातार सबसे ज्यादा हार
- 11 - अक्टूबर 2000 से जून 2001 तक
- 7 - फरवरी 1985 से जून 1985 तक
- 7 - मार्च 1993 से मई 1993 तक
- 7 - फरवरी 1999 से April 1999 तक
- 7 - जून 2006 से September 2006 तक
- 7* - November 2024 से अब तक
जो रूट ने बनाए सबसे ज्यादा रन
बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. हालांकि, उसका यह फैसला उलटा पड़ा. कोई भी बल्लेबाज 40 रनों का आकंड़ा नहीं छू पाया. जो रूट ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. वहीं, बेन डकेट ने 24, जोफ्रा आर्चर ने 25, हैरी ब्रूक ने 19, जेमी स्मिथ ने 0, जोस बटलर ने 21, लियम लिविंगस्टन ने 9, जेमी ओवरटन ने 11 और आदिल रशीद ने 2 रन बनाए. साकिब महमूद 5 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यान्सेन ने 7 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यान्सेन के अलावा, मुल्डर ने भी 3 विकेट चटकाए. वहीं, केशव महाराज को 2, जबकि लुंगी नगिडी और कैगिसो रबाडा 1-1 विकेट मिला.
हेनरिक क्लासेन और रासी वान डर डुसें का अर्धशतक
इंग्लैंड की तरफ से रखे गए 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका को पहला झटका ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में लगा. वे बिना खाता खोले आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए. उस समय टीम का स्कोर 11 रन था. इसके बाद 27 रन बनाकर रिकेलटन भी आर्चर का दूसरा शिकार बने. उस समय टीम का स्कोर 47 रन था. हालांकि, इसके बाद हेनरिक क्लासेन और रासी वान डर डुसें के बीच 127 रनों की पार्टनरशिप हुई.
क्लासेन 56 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 64 रन बनाए. वहीं, डुसें 87 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 72 रन की नाबाद पारी खेली. डेविड मिलर भी 2 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे. साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई.