Hardik Pandya ने Abhishek Sharma का तोड़ा रिकॉर्ड, सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बने दूसरे भारतीय- जानें Top-5 में कौन-कौन

अहमदाबाद में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पांचवें टी20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया और भारत के लिए दूसरा सबसे तेज टी20I फिफ्टी का रिकॉर्ड बनाया. पांड्या ने 25 गेंदों में 63 रन की पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 5 चौके शामिल थे. उनकी पारी की बदौलत भारत ने 5 विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मैच के दौरान कैमरामैन और अंपायर को गेंद लगने की घटनाएं चर्चा में रहीं, लेकिन हार्दिक की तूफानी पारी ने मुकाबले का पूरा माहौल भारत के पक्ष में कर दिया.;

( Image Source:  BCCI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 19 Dec 2025 10:03 PM IST

Hardik Pandya Fastest Fifty: अहमदाबाद में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने ऐसा तूफान मचाया, जिसने मैच का पूरा रुख ही बदल दिया. मैदान पर कदम रखते ही पांड्या ने यह साफ कर दिया कि वह सिर्फ खेलने नहीं, बल्कि खेल पर कब्जा जमाने आए हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

एक गेंद में बदल गया माहौल

भारत की पारी के 13वें ओवर में कप्तान सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए उतरे. उस वक्त स्टेडियम पूरी तरह शांत नहीं हुआ था कि पांड्या ने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. कॉर्बिन बॉश की लेंथ बॉल पर वह आगे बढ़े और लॉन्ग ऑफ के ऊपर से जोरदार शॉट खेला. गेंद सीधे बाउंड्री पार जाकर वहां खड़े कैमरामैन से टकरा गई. कैमरामैन को तुरंत भारतीय टीम के फिजियो ने प्राथमिक उपचार दिया.

एक ओवर में 27 रन, गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी

इसके बाद अगले ओवर में हार्दिक ने जॉर्ज लिंडे पर हमला बोला. उन्होंने इस ओवर में तीन छक्के और दो चौके जड़ते हुए कुल 27 रन बटोरे. देखते ही देखते रनरेट आसमान छूने लगा और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज पूरी तरह बैकफुट पर आ गए.

दूसरा सबसे तेज भारतीय टी20I अर्धशतक

हार्दिक पांड्या ने महज 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. उनसे आगे सिर्फ युवराज सिंह हैं, जिन्होंने 12 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी. इस पारी के साथ पांड्या ने अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया. इस दौरान उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन भी पूरे किए.

T20I में भारत के लिए सबसे तेज़ फिफ्टी (गेंदों में)

  • 12 - युवराज सिंह बनाम ENG, डरबन, 2007 WC
  • 16 - हार्दिक पांड्या बनाम SA, अहमदाबाद, 2025*
  • 17 - अभिषेक शर्मा बनाम ENG, वानखेड़े, 2025
  • 18 - केएल राहुल बनाम SCO, दुबई, 2021
  • 18 - सूर्यकुमार यादव बनाम SA, गुवाहाटी, 2022

25 गेंदों में 63 रन की विस्फोटक पारी

हार्दिक पांड्या आखिरकार 25 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में 5 छक्के और 5 चौके शामिल रहे. उनकी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मेहमान टीम ने एक बदलाव करते हुए एनरिक नॉर्खिया की जगह जॉर्ज लिंडे को शामिल किया. भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई, जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों से तीसरा टी20 नहीं खेला था. वह हर्षित राणा की जगह आए. वॉशिंगटन सुंदर को कुलदीप यादव की जगह मौका मिला, जबकि चोटिल शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को अंतिम एकादश में शामिल किया गया.

अंपायर को लगी गेंद, खेल रुका

मैच के दौरान एक चिंताजनक पल भी देखने को मिला. भारत की पारी के नौवें ओवर में संजू सैमसन ने डोनोवन फरेरा की गेंद पर सीधा जोरदार शॉट खेला. गेंद फरेरा के हाथों से फिसलते हुए सीधे अंपायर रोहन पंडित के घुटने पर जा लगी. अंपायर दर्द से कराहते हुए जमीन पर बैठ गए. मेडिकल स्टाफ तुरंत मैदान पर पहुंचा और इलाज के बाद अंपायर ने खेल जारी रखा.

भारत की मजबूत शुरुआत

घटना से पहले भारत 8.4 ओवर में 1 विकेट पर 95 रन बना चुका था. संजू सैमसन 36 रन और तिलक वर्मा 21 रन बनाकर क्रीज पर थे. इससे पहले अभिषेक शर्मा ने 21 गेंदों में 34 रन की तेज पारी खेली थी. भारत ने पावरप्ले में 67 रन जोड़कर मजबूत नींव रखी.

सीरीज पर पकड़ मजबूत

मैच से पहले भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे था और यह मुकाबला जीतकर सीरीज पर पूरी तरह दबदबा बनाने के इरादे से उतरा था. हालांकि अंपायर को लगी गेंद की घटना पूरे मैच की सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन गई, लेकिन हार्दिक पांड्या की विस्फोटक पारी ने शाम को पूरी तरह भारत के नाम कर दिया.

Similar News