चैंपियंस ट्रॉफी से इंग्लैंड के बाहर होने पर जोस बटलर ने लिया बड़ा फैसला, अब क्या करेगी टीम?
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हुई इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. जोस बटलर ने वनडे और टी-20 की कप्तानी छोड़ दी है. इंग्लैंड को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 विकेट से, जबकि दूसरे मैच में अफगानिस्तान के हाथों 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा, बतौर कप्तान बटलर आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 मार्च को मैदान में उतरेंगे.;
Jos Buttler: इंग्लैंड क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जोस बटलर ने वनडे और टी-20 कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. यह फैसला उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से टीम के बाहर होने की वजह से लिया. टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. उसे अब 1 मार्च को साउथ अफ्रीका से अपना आखिरी मुकाबला खेलना है.
बटलर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ रहा हूं. यह मेरे और टीम के लिए सही फैसला है. उम्मीद है कि कोई और खिलाड़ी आएगा, जो कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ मिलकर काम करेगा और टीम को वहां वापस ले जाएगा, जहां उसे जाना चाहिए.''
अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार से टूटी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने की इंग्लैंड की उम्मीदें अफगानिस्तान के खिलाफ मिली 8 रनों की हार से टूट गई. इसके पहले, उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले, भारत के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में उन्हे 1-4 से, जबकि वनडे सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा.
'मैं अपने क्रिकेट का आनंद ले पाऊंगा'
बटलर ने कहा, " चैंपियंस ट्रॉफी में मिली लगातार दो हार और पिछले कुछ टूर्नामेंटों से बाहर होने के कारण मुझे लगता है कि मैं और मेरी कप्तानी का सफर शायद खत्म हो गया है, जो शर्म की बात है. मुझे लगता है कि अभी भी उदासी और निराशा ही सबसे बड़ी भावनाएं हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि समय के साथ यह बीत जाएगा और मैं अपने क्रिकेट का आनंद ले पाऊंगा. यह भी सोच पाऊंगा कि अपने देश की कप्तानी करना कितना बड़ा सम्मान है."
बटलर ने कहा, "मैं ब्रेंडन मैकुलम के साथ मिलकर काम करने के लिए बहुत उत्साहित था. उम्मीद करता था कि वे बहुत जल्दी बदलाव लाएंगे और टीम को आगे ले जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुझे लगता है कि मेरे लिए और टीम के लिए बदलाव का यह सही समय है."
2022 में इंग्लैंड के कप्तान बने थे जोस बटलर
बता दें कि 2022 में इयोन मोर्गन के संन्यास लेने के बाद बटलर को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया था. उसी साल इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप जीता था, लेकिन उसके बाद दोनों फॉर्मेट में टीम का प्रदर्शन खराब रहा. इंग्लैंड 2023 के वनडे विश्व कप के ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया, जबकि टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में वह भारत से हार गया.
10 में से 9 मैचों में मिली हार
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ब्रेंडन मैकुलम को टेस्ट के अलावा 2025 से वनडे और टी-20 टीमों का भी कोच नियुक्त किया था, लेकिन कोई सुधार देखने को नहीं मिला. इंग्लैंड ने साल की शुरुआत से अब तक 10 वनडे और टी-20 खेले हैं, जिसमें से उसे 9 में हार मिली.