क्या चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह? जानें BCCI ने ले लिया फैसला या फिर अभी भी सस्पेंस बरकरार

इंडियन टीम के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर अभी भी सवाल बना हुआ है. चर्चा है कि उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा. हालांकि इस पर आधिकारीक जानकारी सामने नहीं है. लेकिन कहा जा रहा है कि वह बाहर हो सकते हैं. इसके पीछे का कारण उनकी हेल्थ है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी 2025 को वनडे सीरीज का माज होने वाला है. तैयारियां शुरू हो चुकी हैं क्रिकेट प्रेमी इंडिया टीम के मैच को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मैच से पहले क्रिकेट लवर्स को बड़ा झटका लगा है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकी फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज में नजर नहीं आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि वह इस मैच में नहीं खेलेंगे.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में हुए टेस्ट मैच में खिलाड़ी की पीठ में ऐंठन की समस्या हुई. तब से लेकर अब तक उनकी हेल्थ पर बड़ा सस्पेंस था. उम्मीद थी कि वह फिट होंगे और इस मैच में अपनी शानदार परफॉमेंस दिखाएंगे. लेकिन लगता है कि वह अब तक फिट नहीं हुए जिसके कारण इस मैच से दूर किया गया है.

चैंपियंस ट्रॉफी से होंगे बाहर?

अब क्योंकी उनकी फिटनेस पर सवाल बना हुआ है. इसे देखते हुए लगातार ऐसा माना जा रहा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो जाएंगे. उन्हें लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उन्हें फिलहाल बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रखा गया है. फिलहाल फिटनेस का टेस्ट किया जाएगा. इसका सीधा मतलब है कि वह अभी मेडिकल टीम की ही निगरानी में है.

वहीं आईसीसी द्वारा जारी की गई डेडलाइन के अनुसार टीमें 12 फरवरी तक बदलाव कर सकती हैं. ऐसे में भारत के पास भी स्क्वाड में बदलाव करने का समय है. इसलिए बुमराह के पास फैसला लेने के लिए सिर्फ एक हफ्ते का ही समय बचा हुआ है. यदि उनकी हेल्थ पर बना सस्पेंस अगर एक हफ्तों में दूर नहीं हुआ तो निश्चित तौर पर टीम से बाहर हो सकते हैं.

मेडिकल एक्सर्ट्स की निगरानी में रहेंगे बुमराह

वहीं क्योंकी अभी NCA में हैं तो यहां उन्हें 2 से 3 दिनों तक एनसीए के एक्सपर्ट्स की निगरानी में रखा जाएगा. इस दौरान पूरी जांच की जाएगी. जांच रिपोर्ट जीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति को भेजी जाएगी. इसके बाद ही फैसला हो पाएगा. लेकिन ये सब सिर्फ एक हफ्ते में ही पूरा करना होगा.

Similar News