RCB का 'विराट' इंतजार खत्म! 'ई साला कप नामदे', अब सपना नहीं हकीकत- जीत के हीरो कौन- कौन?

टाटा आईपीएल के 74 मुकाबले में 3 जून को मंगलवार को आखिरकार अपना विजेता मिल गया और इस बार आईपीएल को एक नया विजेता मिला तो जिसने बता दिया है कि कभी हार नहीं माननी चाहिए और उसका सबसे बड़ा उदाहरण विराट कोहली हैं.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 4 Jun 2025 6:22 AM IST

IPL 2025 Winner RCB: 18वें सीज़न में नंबर 18 विराट कोहली ने आखिरकार 17 साल का सूखा खत्म करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहला IPL खिताब दिलाया. RCB ने फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर इतिहास रच दिया. बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों का टारगेट दिया था लेकिन पंजाब की टीम नहीं बना पाई और आखिरकार बेंगलुरु पहली बार चैंपियन बन गई है तो वहीं दूसरी और पंजाबियों के टूटते दिल भी है लेकिन जीत तो एक की होती है.

टाटा आईपीएल के 74 मुकाबले में 3 जून को मंगलवार को आखिरकार अपना विजेता मिल गया और इस बार आईपीएल को एक नया विजेता मिला तो जिसने बता दिया है कि कभी हार नहीं माननी चाहिए और उसका सबसे बड़ा उदाहरण विराट कोहली हैं. RCB के इस जीत से अगर कहें तो सब्र का फल मीठा होता है तो एकदम इस टीम पर परफेक्ट बैठता है.

RCB की जीत के हीरो-

  • विराट कोहली – 35 गेंदों में 43 रन (टॉप स्कोरर)
  • क्रुणाल पांड्या – 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट
  • भुवनेश्वर कुमार – 2 विकेट, 38 रन
  • राजत पाटीदार – 26 (16 गेंद)
  • मयंक अग्रवाल – 24 (18 गेंद)
  • फिल सॉल्ट – 16 (9 गेंद)
  • RCB ने पावरप्ले में 55 रन बनाए, एक विकेट खोया
  • RCB ने पहले 10 ओवर में 87/2 का स्कोर किया
  • BKS की संघर्ष भरी पारी:
  • शशांक सिंह – 31 गेंदों में धमाकेदार 60 रन (लेकिन जीत नहीं दिला सके)
  • प्रभसिमरन सिंह – 26 रन
  • लियम लिविंगस्टोन – 25 रन (15 गेंद)
  • जितेश शर्मा – 24 रन (10 गेंद)

PBKS पावरप्ले स्कोर: 52/1

  • 10 ओवर के बाद स्कोर: 81/3
  • PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट
  • PBKS को जीत के लिए चाहिए थे 191 रन
  • दबाजी में पंजाब की ओर से:
  • काइल जैमीसन – 3 विकेट
  • अर्शदीप सिंह – 3 विकेट
  • युजवेंद्र चहल, ओमरजई, वैश्याक – 1-1 विकेट
  • सीज़न और इतिहास:
  • यह RCB का चौथा IPL फाइनल था (पहले 2009, 2011, 2016 में हारे)
  • यह PBKS का दूसरा फाइनल था (पहले 2014 में KKR से हारे)
  • इस सीज़न में दोनों टीमें चार बार भिड़ीं, दोनों ने 2-2 मैच जीते
  • क्वालिफायर 1 में RCB ने PBKS को 8 विकेट से हराया था

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

RCB XI-फिल सॉल्ट, विराट कोहली, राजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, लियम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड. इंपैक्ट सब्स: रासिख सलाम, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह, सुयश शर्मा.

PBKS XI:प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, ओमरजई, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, काइल जैमीसन, विजयकुमार वैश्याक, इंपैक्ट सब्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, ज़ेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बरार.

Similar News