IPL 2025 के फाइनल वेन्यू में BCCI ने किया बड़ा बदलाव, आखिर क्यों छिन गई कोलकाता से प्लेऑफ की मेजबानी?
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ़ और फाइनल मुकाबले अब कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में नहीं होंगे. बीसीसीआई ने यह फैसला संभावित बारिश और खराब मौसम की चेतावनी के कारण लिया है, जिससे फाइनल मैच पर असर पड़ सकता था. इसके अलावा, भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव और सुरक्षा चिंताओं को भी इस बदलाव की अहम वजह माना जा रहा है. अब प्लेऑफ़ के सभी मैच दूसरे शहरों में कराए जाएंगे, जिनमें दिल्ली, लखनऊ, मुंबई जैसे स्थान शामिल हैं. नई वेन्यू लिस्ट बीसीसीआई जल्द ही जारी करेगा.;
IPL 2025 Playoffs Final Venue: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में आईपीएल 2025 के शेष मैचों के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया है. इसके मुताबिक 17 मई से 3 जून तक मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें एक बड़ा बदलाव यह है कि कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम को प्लेऑफ़ और फाइनल की मेज़बानी से हटा दिया गया है. यह निर्णय भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव के कारण टूर्नामेंट के नौ दिन के निलंबन के बाद लिया गया है.
पहले क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर हैदराबाद में, जबकि क्वालिफायर 2 और फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने थे.अब इन सभी मैचों के स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी, जिससे कोलकाता और हैदराबाद दोनों को प्लेऑफ़ की मेज़बानी से वंचित कर दिया गया है.
क्यों बदला गया फैसला?
- बारिश का खतरा: 3 जून को फाइनल मैच होना है और मौसम विभाग के अनुसार, उस दिन कोलकाता में भारी बारिश और तूफ़ान की संभावना है. इस वजह से बीसीसीआई ने मैच वहां कराने का जोखिम नहीं उठाया.
- सीमा पर तनाव और सुरक्षा चिंता: हाल ही में भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते आईपीएल के कुछ मैचों को कुछ दिनों के लिए टालना पड़ा था। ऐसे में बीसीसीआई अब हर फैसले में सुरक्षा को सबसे ऊपर रख रहा है.
- लॉजिस्टिक्स की सुविधा: टूर्नामेंट को समय पर और व्यवस्थित तरीके से पूरा कराने के लिए बोर्ड ने शेष मैच अब दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में कराने का फैसला किया है.
अब प्लेऑफ कहां होंगे?
नई जगहों की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन इतना तय है कि ईडन गार्डन्स और हैदराबाद को इस बार प्लेऑफ़ और फाइनल की मेज़बानी नहीं मिलेगी. अब प्लेऑफ़ के सभी मैच दूसरे शहरों में कराए जाएंगे, जिनमें दिल्ली, लखनऊ और मुंबई जैसे स्थान शामिल हैं. नई वेन्यू लिस्ट बीसीसीआई जल्द ही जारी करेगी.
ईडन गार्डन्स जैसे ऐतिहासिक स्टेडियम को प्लेऑफ़ से हटाना एक कठिन फैसला था, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में यह जरूरी भी था. बीसीसीआई ने सुरक्षा, मौसम और लॉजिस्टिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया है, ताकि आईपीएल 2025 का समापन सफलतापूर्वक और सुरक्षित रूप से हो सके.