नया कप्तान, मजबूत मिडिल ऑर्डर और अनुभवी तेज गेंदबाज... क्या इस बार RCB जीत पाएगी पहली IPL ट्रॉफी?

IPL 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा, इस सीजन आरसीबी की टीम नए कप्तान के साथ उतर रही है. टीम का मिडिल और लोअर ऑर्डर भी काफी मजबूत है, इसके ही साथ ही, उसके पास अनुभवी तेज गेंदबाज भी हैं. यही वजह है कि आरसीबी अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगी.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 21 March 2025 11:31 PM IST

IPL 2025 RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल 2025 में नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में अपने पहले खिताब की तलाश में उतरेगी. पिछले सीज़न में धीमी शुरुआत के बाद प्लेऑफ तक पहुंचने वाली टीम ने इस बार अपने स्क्वाड में संतुलन और गहराई जोड़ने पर ध्यान केंद्रित किया है.

पिछले सीज़नों की तुलना में इस बार टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई है लियाम लिविंगस्टन, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी से मिडिल और लोअर ऑर्डर मजबूत हुआ है. जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी तेज गेंदबाजों की मौजूदगी से गेंदबाजी विभाग मजबूत हुआ है.

क्या हैं RCB की कमजोरियां?

  • एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेंदबाजी में संघर्ष और महत्वपूर्ण मैचों में प्रदर्शन की निरंतरता की कमी.
  • नए कप्तान रजत पाटीदार के लिए अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के मिश्रण को संभालना एक चुनौती हो सकती है.
  • जोश हेजलवुड की फिटनेस और अन्य प्रमुख खिलाड़ियों की उपलब्धता टीम के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है.
  • महत्वपूर्ण मैचों में दबाव को संभालने की क्षमता टीम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण होगी.

विराट कोहली की भूमिका

विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वे इस सीजन फिल सॉल्ट के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगी. वे साल्ट के साथ पारी को स्थिरता प्रदान कर सकते हैं, जिससे टीम को फायदा होगा.

पहले मैच में RCB की KKR से होगी टक्कर

आईपीएल 2025 का पहला मैच RCB और KKR यानी कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगी. केकेआर पिछले सीजन की विजेता है. उसने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब जीता.

RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन

  1.  फिल सॉल्ट
  2. विराट कोहली
  3. रजत पाटीदार (कप्तान)
  4. लियाम लिविंगस्टोन
  5. टिम डेविड
  6. रोमारियो शेफर्ड
  7. क्रुणाल पांड्या
  8. जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
  9. जॉश हेजलवुड
  10.  भुवनेश्वर कुमार

  11.  यश दयाल

आरसीबी के प्रशंसक को उम्मीद है कि यह नया संयोजन टीम को उनके पहले आईपीएल खिताब की ओर ले जाएगा. अब देखने वाली बात होगी कि आरसीबी अपने फैन्स की उम्मीदों पर खतरा उतरती है या नहीं.

Similar News