PBKS ने RCB को हराकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत, नेहाल वढेरा ने बनाए नाबाद 33 रन; हेजलवुड ने चटकाए 3 विकेट

IPL 2025 के 34वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 5 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. नेहाल वढेरा ने नाबाद 33 रन बनाए. वहीं, बेंगलुरु की तरफ से जोश हेजलवुड ने 3 विकेट चटकाए. इससे पहले, आरसीबी ने पंजाब के सामने जीत के लिए 14 ओवर में 96 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे पंजाब ने 12.1 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. बेंगलुरु की ओर से टिम डेविड ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगाया. वे अंत तक आउट नहीं हुए.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 19 April 2025 12:25 AM IST

IPL 2025 RCB Vs PBKS Match LIVE:  इंडियन प्रीमियर लीग के 34वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) को 5 विकेट से हराकर इस सीजन की पांचवीं और लगातार दूसरी जीत हासिल की. नेहाल वढेरा ने 19 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 33 रन बनाए. वहीं, आरसीबी की ओर से जोश हेजलवुड ने 3 विकेट चटकाए. 

इससे पहले, आरसीबी ने पंजाब के सामने 14 ओवर में जीत के लिए 96 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे पंजाब ने 12.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाकर हासिल कर लिया.

वढेरा के अलावा, प्रियांश आर्य ने 11 गेंद पर 16 रन, प्रभसिमरन सिंह ने 9 गेंद पर 13 रन, श्रेयस अय्यर ने 10 गेंद पर 7 रन, जोश इंगलिश ने 17 गेंद पर 14 रन और शशांक सिंह ने 5 गेंद पर 1 रन बनाए. मार्कस स्टाइनिस 2 गेंद पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे. आरसीबी की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने भी 2 विकेट चटकाए.

टिम डेविड ने लगाई पहली आईपीएल फिफ्टी

  बेंगलुरु की ओर से टिम डेविड ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगाया. वे अंत तक आउट नहीं हुए. वहीं,  पंजाब की ओर से इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे हरप्रीत ब्रार हैट्रिक लगाने से चूक गए. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया.

टिम डेविड ने  26 गेंद पर बनाए नाबाद 50 रन

टिम डेविड ने 26 गेंद पर नाबाद 50 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. उनके अलावा, रजत पाटीदार ही डबल डिजिट में पहुंच पाए. पाटीदार ने 18 गेंद पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए. इसके अलावा, 8 बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी नहीं कर पाए.

विराट कोहली ने बनाए महज 1 रन

शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली महज 1 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, फिल साल्ट 4 रन ही बना पाए. इसके अलावा, लियम लिविंगस्टन ने 4, जितेश शर्मा ने 2, क्रुणाल पांड्या ने 1, मनोज भांगड़े ने 1, भुवनेश्वर कुमार ने 8 और यश दयाल 0 रन बनाकर आउट हुए.

मार्को यान्सन और युजवेंद्र चहल रहे सबसे किफायती

पंजाब किंग्स की ओर से मार्को यान्सन और युजवेंद्र चहल सबसे किफायती रहे. यान्स ने 3 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि चहल ने 3 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए. हरप्रीत ब्रार ने 2 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. वहीं, जेवियर बार्टलेट ने 3 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट चटकाए.  

Similar News