IPL 2025 : DC के विजय रथ को क्या रोक पाएगी RCB? जानें दोनों टीमों से किसका पलड़ा है भारी
IPL 2025 का 24वां मुकाबला आज RCB और DC के बीच खेला जाएगा. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वमी स्टेडियम में होगा. दिल्ली लगातार तीन मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है, जबकि बेंगलुरु 3 जीत और 1 हार के तीसरे नंबर पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच फैन्स को रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.;
IPL 2025 RCB Vs DC Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 24वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु () और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में होगा. दिल्ली अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है. ऐसे में बेंगलुरु के लिए उसके विजय रथ को रोकना बड़ी चुनौती होगी. विराट कोहली और रजत पाटीदार के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) तीन मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) चार मैचों में तीन जीत के साथ तीसरे स्थान पर है.
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन
- रजत पाटीदार (कप्तान)
- विराट कोहली
- फिल साल्ट
- देवदत्त पडिक्कल
- लियम लिविंगस्टन
- जितेश शर्मा
- टिम डेविड
- क्रुणाल पांड्या
- भुवनेश्वर कुमार
- जोश हेजलवुड
- यश दयाल
DC) की संभावित प्लेइंग इलेवन
- फाफ डू प्लेसिस
- जेक फ्रेजर-मैकगर्क
- अभिषेक पोरेल
- केएल राहुल
- ट्रिस्टन स्टब्स
- अक्षर पटेल
- विपराज निगम
- मिचेल स्टार्क
- कुलदीप यादव
- मुकेश कुमार
- मोहित शर्मा
RCB Vs DC: हेड टू हेड रिकॉर्ड
RCB और DC के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें RCB ने 19 बार जीत हासिल की है, जबकि DC ने 11 बार बाजी अपने नाम की है. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका.
किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें?
- मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली की आतिशी बल्लेबाजी को कोई कैसे भूल सकता है. उन्होंने जसप्रीत बुमराह के पहले ही ओवर में छक्का लगाया. अपनी 42 गेंदों पर 67 रन की पारी में कोहली ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. कप्तान रजत पाटीदार ने भी 32 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 64 रन बनाए. ऐसे में दोनों बल्लेबाज एक बार फिर बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे.
- गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या पिछले मैच में असरदारक सबित हुए थे. उन्होंने 4 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. वहीं, जोश हेजलवुड और यश दयाल ने 2-2 विकेट लिए थे. भुवनेश्वर कुमार ने भी 1 विकेट चटकाया था. ऐसे में इन सभी से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद आरसीबी की टीम कर रही होगी.
- केएल राहुल के आने से दिल्ली कैपिटल्स की टीम और मजबूत हुई है. चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में राहुल ने 51 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 77 रन की शानदार पारी खेली थी. अभिषेक पोरेल ने भी 20 गेंदों पर 33 रन बनाए थे. दोनों पर एक बार फिर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा.
- फाफ डू प्लेसिस की इस मैच में वापसी हो सकती है. जेक फ्रेजर मैकगर्क अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.
- गेंदबाजी का दारोमदार मिचेल स्टार्क के कंधों पर होगा. उनका साथ मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और विपराज निगम पर होगा.
पिच रिपोर्ट
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, जहां छोटी बॉउंड्री और सपाट सतह के कारण उच्च स्कोर बनते हैं. हालांकि, इस सीजन में पिच ने धीमी गति दिखाई है, जिससे बल्लेबाजों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
मौसम पूर्वानुमान
बेंगलुरु में शाम के समय बादल छाए रहने की संभावना है. लगभग 45% बारिश की संभावना है, जो मैच को प्रभावित कर सकती हैं.