फिल साल्ट के 37 रन, कुलदीप-विपराज के 2-2 विकेट; RCB ने DC के सामने रखा 164 रनों का लक्ष्य

IPL 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा है. बेंगलुरु की ओर से टिम डेविड ने तेजतर्रार 37 रनों की पारी खेली. वहीं, फिल साल्ट ने 37 रन बनाए. वहीं, दिल्ली की ओर से विपराज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं, मुकेश कुमार और मोहित शर्मा को 1-1 विकेट मिला.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 10 April 2025 9:31 PM IST

IPL 2025 RCB Vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सामने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा है. बेंगलुरु की ओर से टिम डेविड ने तेजतर्रार 37 रनों की पारी खेली. वहीं, फिल साल्ट ने 37 रन बनाए.

दिल्ली की तरफ से विपराज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं, मुकेश कुमार और मोहित शर्मा को 1-1 विकेट मिला.

साल्ट दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुए रनआउट

इससे पहले, बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज साल्ट ने 17 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए. वे जब आउट हुए तो टीम का स्कोर चौथे ओवर में 60 रन के पार पहुंच गया था. हालांकि, वे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए.  विराट कोहली ने 14 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 22 रन बनाए.

इसके अलावा, देवदत्त पडिक्कल ने 1, रजत पाटीदार ने 25, लियम लिविंगस्टन ने 4, जितेश शर्मा ने 3 और क्रुणाल पांड्या ने 18 रन बनाए. टिम डेविड 20 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के लगाते हुए नाबाद 37 रन बनाए. भुवनेश्वर कुमार भी 1 रन बनाकर नाबाद रहे.

कुलदीप-विपराज को मिले 2-2 विकेट

दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, विपराज निगम ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा, मुकेश कुमार और मोहित शर्मा को 1-1 विकेट मिला.  

अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है दिल्ली

बता दें कि दिल्ली की टीम अभी तक IPL 2025  में एक भी मैच नहीं हारी है. वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. वहीं, आरसीबी तीसरे नंबर पर है. अगर DC जीत जाती है तो वह प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच सकती है.

Similar News