IPL Playoff- RCBvsPBKS: हेज़लवुड की धमक, 9 साल बाद फ़ाइनल में विराट, श्रेयस बोले- लड़ाई हारे हैं, युद्ध नहीं

पंजाब की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ़ 101 रनों पर सिमट गई, बेंगलुरु की टीम ने फ़िल सॉल्ट की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत यह मैच 8 विकेट से जीत लिया और 9 साल बाद फ़ाइनल में पहुंची.;

By :  अभिजीत श्रीवास्तव
Updated On : 30 May 2025 9:47 AM IST

IPL Playoff- RCBvsPBKS: "मुझे नहीं पता कि यह कितना विकेट की वजह से था. पर ये कह सकते हैं कि यह उन सबसे ख़राब पिचों में से नहीं थी जिन पर हम खेल चुके हैं." यह बात आईपीएल 2025 में बीती रात मैच जीतने के बाद फ़िल सॉल्ट ने कही. सॉल्ट ने आरसीबी की ओर से नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और उनकी टीम आठ विकेट से जीत दर्ज करते हुए 9 साल बाद फ़ाइनल में पहुंची.

पंजाब की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ़ 101 रनों पर सिमट गई, बेंगलुरु की टीम ने फ़िल सॉल्ट की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत यह मैच 8 विकेट से जीत लिया और 9 साल बाद फ़ाइनल में पहुंची.

सॉल्ट ने कहा "मेरे दिमाग़ में ये चल रहा था कि अर्शदीप की गेंद पर आउट नहीं होना है. मैं बस गेंदों के मुताबिक़ शॉट लगाते रहा. मैंने मैच से पहले ही एंडी (एंडी फ़्लावर आरसीबी के हेड कोच हैं) को कहा था कि खेलना-ट्रैवल करना-फिर खेलना, हमारे लिए विपरीत परिस्थितियों में अच्छा साबित हुआ. इसने हमें मोमेंटम दिया. ये घिसा पिटा मुहावरा है लेकिन यही सच है. टूर्नामेंट का अंतिम दौर है और आप अपनी पूरी ताक़त झोंकना चाहते हैं. आप बल्ले से मिडिल ऑर्डर में बढ़िया स्ट्राइक रेट के साथ अपनी भूमिका निभा सकते हैं."

फ़िल सॉल्ट तो अपने टीम की योजनाओं पर खरे उतरे लेकिन जब पंजाब को बेंगलुरु ने बल्लेबाज़ी के लिए उतारा तो सवाल ये उठता है कि क्या पूरी टीम बग़ैर कुछ सोचे समझे पिच पर उतर गई थी?

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद टीम की हार का सटीक आकलन करते हुए कहा, "हमने ख़ुद ग़लतियां कीं और जल्दी जल्दी बहुत से विकेट गंवा बैठे. हमें इस पर विचार करना होगा. पिच पर उछाल अनियमित थी, ऐसा कारण नहीं बता सकते क्योंकि हम पेशेवर हैं और हमें ऐसी पिचें मिलती रहेंगी."

हालांकि श्रेयस ने ज़ोर देकर ये भी कहा कि, "हम लड़ाई हारे हैं, युद्ध नहीं."

पंजाब की पारी में जॉश हेज़़लवुड और सुयश शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि यश दयाल ने दो विकेट लेकर पंजाब की ताक़तवर और पूरे टूर्नामेंट में प्रभावी रही बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस कर दिया. इन तीनों के अलावा भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफ़र्ड ने एक-एक विकेट लिए और पंजाब की पूरी टीम केवल 14.1 ओवरों में 101 रनों पर सिमट गई.

 

हेज़लवुड ने किया 'घायल'

पंजाब के बल्लेबाज़ों को इस छोटे स्कोर पर सिमटने के पीछे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे अहम हथियार हेज़लवुड रहे. पहले ही हेज़लवुड और पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर के बीच इस मैच के दौरान होने वाले दिलचस्प मुक़ाबले की बात की जा रही थी. हेज़लवुड आईपीएल में पहले भी तीन मौक़े पर श्रेयस अय्यर को आउट कर चुके हैं. इस मैच के दौरान हेज़लवुड श्रेयस पर फिर भारी पड़े और उन्होंने फ़ॉर्म में चल रहे जॉश इंग्लिस को भी आउट किया. ये दोनों ही विकेट मैच के टर्निंग पॉइंट साबित हुए. हेज़लवुड के इस चोट से घायल पंजाब किंग्स की टीम मैच में वापसी नहीं कर सकी.

ये तेज़ गेंदबाज़ हैं हेज़लवुड के आदर्श

हेज़लवुड क्रिकेट में उस ग्लेन मैग्रा को अपना आदर्श मानते हुए बड़े हुए हैं जिनकी सटीक लाइन, लेंथ और सीम मूवमेंट की पूरी दुनिया कायल थी. आज भी टेस्ट मैचों में सबसे अधिक (563 विकेट) विकेट चटकाने वाले तेज़ गेंदबाज़ का रिकॉर्ड उनके नाम है. वनडे में भी मैग्रा ने 381 विकेट लिए हैं. वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 71 विकेट चटकाने के उनके रिकॉर्ड को आजतक कोई नहीं तोड़ सका है. आईपीएल के पहले संस्करण में दिल्ली की ओर से खेलते हुए मैग्रा ने 12 विकेट लिए थे. हेज़लवुड की गेंदबाज़ी भी बहुत हद तक मैग्रा से मिलती जुलती है. मैग्रा की तरह ही हेज़लवुड ने भी 23 साल की उम्र में टेस्ट मैचों में डेब्यू किया था.उन्होंने 46वीं टेस्ट पारी में 100 विकेट चटकाए थे जो मैग्रा से महज़ एक पारी अधिक है.

अगर हेज़लवुड ऑपरेशन सिंदूर से उपजे भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से ऑस्ट्रेलिया वापस नहीं लौटते, तो संभव है अब तक 'पर्पल कैप' उनके सिर पर ही होता. इस मुक़ाबले में हेज़लवुड ने 3.1 ओवरों में 21 रन देकर तीन विकेट लीं और आईपीएल 2025 में अपने विकेटों की संख्या 21 पर पहुंचा दी. केवल 11 मैचों में इतने विकेट लेकर आरसीबी का यह सुपरस्टार 'पर्पल कैप' की रेस में सिर्फ़ नूर अहमद (24) और प्रसिद्ध कृष्णा (23) से पीछे है.

 

मैच में क्या हुआ?

बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया. पहली गेंद पर चौका जमा कर प्रियांश आर्य ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन जल्द ही पासा पूरी तरह पलट गया. भुवनेश्वर कुमार ने पंजाब की बल्लेबाज़ी में पहली सेंध लगाई और फिर उसके बल्लेबाज़ एक-एक कर विकेट पर आते और आरसीबी के गेंदबाज़ उन्हें आउट कर पवेलियन लौटाते रहे. आरसीबी ने 60 गेंद बाकी रहते यह मुक़ाबला जीता और प्लेऑफ़ में सबसे अधिक गेंद बाकी रहते जीतने का रिकॉर्ड बनाया.

चौथी बार फ़ाइनल में आरसीबी

इस जीत के साथ ही आरसीबी ने चौथी बार आईपीएल के फ़ाइनल में क़दम रखे हैं. 18 सालों के आईपीएल के इतिहास में आरसीबी ने अपना पहला फ़ाइनल 2009 में खेला था. दूसरी बार यह टीम 2011 में और तीसरी बार 2016 में पहुंची लेकिन पिछले सभी तीन मौक़े पर उसे उपविजेता रह कर संतोष करना पड़ा. अब यह टीम चौथी बार फ़ाइनल में है. मैच जीतने के बाद फ़िल सॉल्ट ने कहा, "बहुत अच्छा अहसास है. हम फ़ाइनल में आ गए हैं, हमें यह ट्राफ़ी जीतने का नया मौक़ा मिला है." मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्ष भोगले ने एक्स पर लिखा, "आरसीबी चैंपियन की तरह खेले रहे हैं."

Similar News