IPL 2025: MI का Points Table में टॉप करने का सपना टूटा, PBKS ने 7 विकेट से हराया; आर्य-इंगलिश ने जड़ी तूफानी फिफ्टी
IPL 2025: सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी, अर्शदीप-यान्सन और विशख के 2-2 विकेट; MI ने PBKS के सामने रखा 185 रन का लक्ष्य;
IPL 2025 PBKS Vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया. प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिश ने तूफानी अर्धशतक लगाया. इस जीत के साथ पंजाब 19 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. इससे पहले, मुंबई ने 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे, जिसे पंजाब ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद में हासिल कर लिया. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया.
पंजाब की ओर से जोश इंगलिश ने 42 गेंद में 72 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 9 चौके शामिल रहे. वहीं, प्रियांश आर्य ने 35 गेंद में 62 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 9 चौके लगाए. प्रभसिमरन सिंह ने 13 रन बनाए. वहीं, श्रेयस अय्यर 26 और नेहाल वढेरा 2 रन बनाकर नाबाद रहे.
मिचेल सैंटनर के 2 विकेट
मिचेल सैंटनर ने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, 1 विकेट जसप्रीत बुमराह को मिला.
सूर्यकुमार यादव ने जड़ी फिफ्टी
इससे पहले, मुंबई की ओऱ से सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंंने 39 गेंद का सामना करते हुए 57 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. वहीं, रयान रिकेल्टन ने 27, रोहित शर्मा ने 24, तिलक वर्मा ने 1, हार्दिक पांड्या ने 26 और नमन धीर ने 20 रन बनाए.
विशख और यान्सन को 2-2 विकेट
विशख ने 4 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, यान्सन ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. अर्शदीप सिंह ने भी 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उन्होंने अंतिम ओवर में केवल 3 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं, हरप्रीत ब्रार को 1 विकेट मिला.
एक आईपीएल सीजन में MI के लिए सर्वाधिक रन
- 640* - सूर्यकुमार यादव (2025)
- 618 - सचिन तेंदुलकर (2010)
- 605 - सूर्यकुमार यादव (2023)
- 553 - सचिन तेंदुलकर (2011)
- 540 - लेंडल सिमंस (2015)
- 538 - रोहित शर्मा (2013)