IPL 2025: पंजाब और कोलकाता में किसका पलड़ा भारी? जानें कैसी हो सकती है प्लेइंग 11

IPL 2025 का 31वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. पंजाब को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 245 रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा, जबकि कोलकाता ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इस मैच में एक बार फिर प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 15 April 2025 5:13 PM IST

IPL 2025 PBKS Vs KKR:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से होगा. पंजाब को अपने पिछले मुकाबले में 245 रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा, जबकि कोलकाता ने चेन्नई को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. यह मैच महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में खेला जाएगा. 

प्वाइंट्स टेबल में केकेआर 3 जीत और 3 हार के साथ पांचवें नंबर पर है. वहीं, पंजाब 3 जीत और 2 हार के साथ छठे नंबर पर है. केकेआर के खिलाफ पंजाब जीत की पटरी पर वापस लौटने की पूरी कोशिश करेगी.

प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर पर रहेगी नजर

पंजाब को सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य से काफी उम्मीदें हैं, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 39 गेंद में शतक जड़ा था. इसके अलावा, कप्तान श्रेयस अय्यर भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 36 गेंद पर 82 रन बनाए थे. इसके अलावा, मिडिल ऑर्डर में शशांक सिंह से विस्फोटक पारी की टीम को उम्मीद है.

केकेआर के गेंदबाज बेहतरीन लय में

केकेआर के गेंदबाज बेहतरीन लय में हैं. हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और प्रसिद्ध कृष्णा ने पिछले मैच में चेन्नई को 103 रन पर रोक लिया था. ऐसे में पंजाब के बल्लेबाजों के लिए भी कोलकाता के गेंदबाजों के सामने रन बनाना आसान नहीं होगा.

पंजाब-कोलकाता में किसका पलड़ा भारी?

पंजाब और कोलकाता में कोलकाता का पलड़ा भारी है. केकेआर ने 21 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब को केवल 12 मैचों में जीत मिली है. दोनों टीमों न 2020 से 4-4 मैच जीते हैं.

पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यान्सन, अजमतुल्लाह उमरजई, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.

कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन

सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक, अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, मोइन अली और वरुण चक्रवर्ती. इम्पैक्ट- वैभव अरोड़ा

Similar News