अफगानिस्तान के धाकड़ स्पिनर की MI में एंट्री, आंकड़े देख विरोधी टीमों के छूटे पसीने

IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने अफगानिस्तान के धाकड़ ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान को साइन किया है. उन्हें अफगानिस्तान के ही अल्लाह गजनफर के चोटिल होने की वजह से साइन किया गया है. मुजीब उर रहमान ने हाल ही में हुए दक्षिण अफ्रीका 20 लीग में 12 मैचों में 14 विकेट चटकाए थे. MI पांच बार की आईपीएल चैंपियन है.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 16 Feb 2025 3:16 PM IST

IPL 2025 Mumbai Indians Mujeeb Ur Rahman : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान को अपने साथ जोड़ा है. ऐसा 18 साल के अफगान स्पिनर अल्लाह गजनफर के चोटिल होने की वजह से किया गया है, जिससे गजनफर आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं.

18 साल के ऑफ स्पिनर गजनफर चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए हैं. अफ़गानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुसार, ग़ज़नफ़र को L4 वर्टिब्रा में फ्रैक्चर हुआ है. खास तौर पर बाएं पैर के इंटरआर्टिकुलरिस में... वे कम से कम चार महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे. इस दौरान उनका इलाज जारी रहेगा.

गजनफर को 4.80 करोड़ में मुंबई ने खरीदा 

गजनफर को जिम्बाब्वे दौरे के दौरान चोट लगी. पिछले साल हुई आईपीएल की मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने ग़ज़नफ़र को 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा था. MI ने एक बयान में कहा,  मुंबई इंडियंस गजनफ़र के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और मुजीब का One Family में गर्मजोशी से स्वागत करता है.

मुजीब उर रहमान ने 17 साल की उम्र में आईपीएल में किया डेब्यू

अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ियों में से एक मुजीब उर रहमान ने 17 साल की उम्र में आईपीएल में  डेब्यू किया था.  MI ने कहा, आंकड़ों की बात करें तो 23 साल के इस खिलाड़ी ने अब तक 256 टी20 में 6.75 की इकॉनमी से 275 विकेट लिए हैं. नए जोश के साथ वह आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियन मुंबई के लिए अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं. हाल ही में हुए दक्षिण अफ्रीका 20 में उन्होंने 12 मैचों में 14 विकेट लिए हैं.

23 वर्षीय मुजीब अफगानिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा नहीं हैं. वे हाल ही में SA20 2025 में शामिल हुए. इसके अलावा, उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन T20I भी खेले. मुजीब के डॉक्टर ने उन्हें T20 पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी थी, ताकि वनडे में वापसी से पहले दाएं हाथ की मोच से पूरी तरह से ठीक हो सकें.

Similar News