MI ने SRH को 4 विकेट से हराकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत, विल जैक्स ने गेंद के बाद बल्ले से दिखाया कमाल; कमिंस के नाम 3 विकेट

IPL 2025 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 4 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने मुंबई के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मुंबई ने 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. विल जैक्स ने मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. यह मुंबई की इस सीजन की तीसरी और लगातार दूसरी जीत है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 17 April 2025 11:28 PM IST

IPL 2025 MI Vs SRH Match: इंडियन प्रीमियर लीग के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 4 विकेट से हरा दिया. विल जैक्स ने 2 विकेट लेने के साथ ही सबसे ज्यादा रन भी बनाए. यह मुंबई की इस सीजन तीसरी और लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले, मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. 

बता दें कि हैदराबाद ने मुंबई के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मुंबई ने 18.1 ओवर में हासिल कर लिया. तिलक वर्मा 17 गेंद पर 81 रन बनाकर नाबाद रहे.

विल जैक्स ने 26 गेंद पर बनाए 36 रन

मुंबई की ओर से रयान रिकेल्टन ने 23 गेंद पर 31 रन, रोहित शर्मा ने 16 गेंद पर 26 रन, विल जैक्स ने 26 गेंद पर 36 रन, सूर्यकुमार यादव ने 15 गेंद पर 26 रन और हार्दिक पांड्या ने 9 गेंद पर 21 रन बनाए. वहीं, नमन धीर अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

पैट कमिंस ने चटकाए 3 विकेट

हैदराबाद की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटाकए. वहीं, एशान मलिंगा को 2, जबकि हर्षल पटेल को 1 विकेट मिला.

अभिषेक शर्मा ने 18 गेंद पर बनाए 40 रन

इससे पहले, हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने 18 गेंद पर 40, ट्रैविस हेड ने 29 गेंद पर 28 और हेनरिक क्लासेन ने 28 गेंद पर 37 रन की पारी खेली. ईशान किशन महज 2 रन ही बना पाए.

नीतीश कुमार रेड्डी ने बनाए 19 रन

इसके अलावा, नीतीश कुमार रेड्डी ने 21 गेंद पर 19 रन बनाए. कप्तान पैट कमिंस भी 4 गेंद पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे.

विल जैक्स ने चटकाए 2 विकेट

मुंबई की ओर से विल जैक्स ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिला. दीपक चाहर सबसे महंगे रहे. उन्होंने 4 ओवर में 47 रन दिए. 

कर्ण शर्मा चोटिल होकर बाहर

मुंबई इंडियंस को मैच के दौरान बड़ा झटका लगा. कर्ण शर्मा बिना कोई ओवर फेंके चोटिल होकर  स्टेडियम से बाहर चले गए. पिछले मैच में उन्होंने 3 विकेट लेकर मुंबई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बताया जाता है कि कर्ण शर्मा गेंद को रोकने की कोशिश में चोटिल हो गए. उनकी अंगुली से खून बहता हुआ नजर आया था. यह पूरी घटना पावरप्ले के दौरान हुआ.

Similar News