IPL 2025 MI Vs KKR: कौन हैं अश्वनी कुमार, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर लिया विकेट?
IPL 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में MI की ओर से अश्वनी कुमार ने डेब्यू किया. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया. अश्वनी ने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट चटकाया. आइए, जानते हैं कि कौन हैं अश्वनी कुमार...;
IPL 2025 MI Vs KKR Ashwani Kumar: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में MI की ओर से अश्वनी कुमार ने डेब्यू किया. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया.
अश्वनी कुमार ने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट चटकाया. रहाणे को उन्होंने तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया. रहाणे ने 7 गेंदों पर 11 रन बनाए. आइए, जानते हैं कि कौन हैं अश्वनी कुमार...
कौन हैं अश्वनी कुमार?
अश्वनी कुमार बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं. वे पंजाब से आते हैं. उनका जन्म 29 अगस्त 2001 को मोहाली के झंझेरी में हुआ था. 23 वर्षीय अश्वनी ने अपनी गेंदबाजी की विविधताओं और डेथ ओवरों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण ध्यान आकर्षित किया है. इसी प्रतिभा के चलते मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2025 की आईपीएल नीलामी में 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
हेयरस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं अश्वनी कुमार
मुंबई इंडियंस की आधिकारिक वेबसाइट पर अश्वनी कुमार के प्रोफ़ाइल में उल्लेख है कि वह अपनी विशिष्ट हेयरस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. इसके साथ ही वे टीम के अन्य प्रमुख गेंदबाजों जैसे जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर के साथ सीखने और प्रदर्शन करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का लिया फैसला
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने सुनील नरेन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद, दूसरे ओवर में क्विंटन डी कॉक भी दीपक चाहर की गेंद पर पवेलियन लौट गए. डी कॉक ने 1 रन बनाए, जबकि नरेन अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद अंगकृष रघुवंशी भी 16 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हार्दिक पांड्या ने आउट किया.
वेंकटेश अय्यर 3 रन बनाकर दीपक चाहर का दूसरा शिकार बने. खबर लिखे जाने तक 8 ओवर में केकेआर ने 5 विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाए.