Ryan Rickelton की हाफ सेंचुरी, Ashwani Kumar के 4 विकेट; KKR को 8 विकेट से हराकर MI ने खोला जीत का खाता
IPL 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की है. रियान रिकेलटन ने शानदार नाबाद अर्धशतक बनाया. वहीं, अश्वनी कुमार ने डेब्यू मैच में विकेट चटकाए. केकेआर ने मुंबई के सामने जीत के लिए 117 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे MI ने 13वें ओवर में हासिल कर लिया.;
IPL 2025 MI Vs KKR Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की है. रियान रिकेलटन ने शानदार नाबाद अर्धशतक बनाया. वहीं, अश्वनी कुमार ने डेब्यू मैच में विकेट चटकाए. केकेआर ने मुंबई के सामने जीत के लिए 117 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे MI ने 13वें ओवर में हासिल कर लिया.
यह मुंबई की केकेआर के खिलाफ वानखेड़े में 10वीं जीत थी. यह आईपीएल में किसी एक स्थान पर विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत है.
एक स्थान पर किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत
- 10 - MI बनाम KKR, वानखेड़े
- 9 - KKR बनाम PBKS, कोलकाता
- 8 - MI बनाम RCB, वानखेड़े
- 8 - MI बनाम RCB, बेंगलुरु
सूर्यकुमार यादव ने 9 गेंदों पर जड़े 27 रन
मुंबई की ओर से रियाल रिकेलटन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 41 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के लगाते हुए नाबाद 62 रन बनाए. इसके अलावा, सूर्यकुमार यादव ने महज 9 गेंदों पर 27 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. रोहित शर्मा 13 और विल जैक्स 16 रन बनाकर आउट हुए. दोनों विकेट आंद्रे रसेल ने लिए.
अंगकृष रघुवंशी ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम 16.2 ओवर में 116 रन पर सिमट गई. अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. इसके अलावा, रमनदीप सिंह ने 22, मनीष पांडे ने 19, रिंकू सिंह ने 17, अजिंक्य रहाणे ने 11, वेंकटेश अय्यर ने 3, रसेल ने 5 और हर्षित राणा ने 4 विकेट चटकाए. वहीं, सुनील नरेन अपना खाता भी नही खोल सके.
अश्वनी कुमार ने 3 ओवर में 24 देकर चटकाए 4 विकेट
बता दें कि मुंबई की तरफ से अश्वनी कुमार ने 3 ओवर में 24 देकर 4 विकेट चटकाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, दीपक चाहर ने 2 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके अलावा, ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पांड्या, विग्नेश पुथुर और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट लिए.