गरीबी में आटा गीला! LSG पर दोहरी मार, RCB से मिली हार- पंत और खिलाड़ियों पर लगा भारी जुर्माना

आईपीएल 2025 में RCB के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण BCCI ने LSG कप्तान ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये और टीम के अन्य खिलाड़ियों पर 12 लाख रुपये या 50% मैच फीस का जुर्माना लगाया. यह सीज़न में उनका तीसरा ऐसा उल्लंघन था. पंत ने इस मैच में नाबाद 118 रन बनाए, लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ LSG टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जबकि RCB प्लेऑफ़ में पहुंच गई.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 28 May 2025 5:03 PM IST

IPL 2025 LSG Vs RCB: आईपीएल 2025 के अंतिम लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह इस सीज़न में टीम का तीसरा ऐसा उल्लंघन था, जिससे जुर्माना बढ़ाया गया.

LSG के अन्य सभी खिलाड़ियों, जिनमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल हैं, पर ₹12 लाख या उनके मैच फीस का 50% (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया गया है.

ऋषभ पंत की सेंचुरी पर भारी पड़ी जितेश शर्मा की कप्तानी पारी

इस मैच में ऋषभ पंत ने 61 गेंदों में नाबाद 118 रन की शानदार पारी खेली, जिससे LSG ने 227/3 का स्कोर खड़ा किया. हालांकि, RCB ने आठ गेंद शेष रहते छह विकेट बाकी रहते हुए यह लक्ष्य हासिल कर लिया. जितेश शर्मा ने 33 गेंद में नाबाद 85 रन बनाए. वहीं, मयंक अग्रवाल ने भी नाबाद 41 रन की पारी खेली.

विराट कोहली ने 30 गेंद पर 54 रन बनाए. वहीं, फिल साल्ट ने 30 रन की पारी खेली. इस हार के साथ LSG का सीज़न समाप्त हो गया, जबकि RCB ने टॉप-2 में फिनिश किया. वह अब 29 मई को क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी. यह मैच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाएगा.

IPL 2025 में कैसा रहा LSG का सफर?

IPL 2025 में LSG ने 14 मैच खेले, जिसमें से 6 मैच में टीम को जीत, जबकि 8 में हार का सामना करना पड़ा. टीम 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर रही.

IPL 2025 में LSG का मैच-दर-मैच प्रदर्शन

  1. 24 मार्च- दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट से हराया
  2. 27 मार्च- सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया
  3. 1 अप्रैल- पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से हराया
  4. 4 अप्रैल- मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया
  5. 8 अप्रैल- कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 रन से हराया
  6. 12 अप्रैल- गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया
  7. 14 अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से हराया
  8. 19 अप्रैल- राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हराया
  9. 22 अप्रैल- दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट से हराया
  10. 27 अप्रैल- मुंबई इंडियंस ने 54 रन से हराया
  11. 4 मई- पंजाब किंग्स ने 37 रनों से हराया
  12. 19 मई- सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से हराया
  13. 22 मई- गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराया
  14. 27 मई- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 विकेट से हराया

Similar News