IPL 2025 KKR Vs SRH: कोलकाता और हैदराबाद में किसका पलड़ा भारी? जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 के बारे में

IPL 2025 के 15वें मैच में आज KKR और SRH के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेंगी. हैदराबाद को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जबकि कोलकाता को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा. आइए, जानते हैं कि दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी और उनकी प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है...;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 3 April 2025 4:02 PM IST

IPL 2025 KKR Vs SRH Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 15वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. केकेआर इस समय प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं. वहीं, SRH उससे दो स्थान ऊपर है. दोनों की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी. हैदराबाद को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जबकि कोलकाता को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

ईडन गार्डन्स की पिच स्पिनरों को मदद कर सकती है. KKR की टीम ने इसे ध्यान में रखते हुए एक सूखी पिच चुनी है. SRH की बल्लेबाज़ी स्पिन के खिलाफ अच्छी रही है, जिससे यह मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है. पिछले सीजन में इस मैदान पर दोनों टीमों ने 200 से अधिक का स्कोर बनाया था.

KKR और SRH में किसका पलड़ा भारी?

केकेआर और एसआरएच में केकेआर का पलड़ा भारी है. KKR ने 19 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि SRH ने 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, 2020 से KKR ने SRH को 11 मुकाबलों में से 9 में हराया था. मोईन अली तीसरे स्पिन विकल्प के रूप में स्पेंसर जॉनसन की जगह ले सकते हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11

  1. अभिषेक शर्मा
  2. ट्रेविस हेड
  3. ईशान किशन
  4. नीतीश रेड्डी
  5. हेनरिक क्लासेन
  6. अनिकेत वर्मा
  7. अभिनव मनोहर
  8. पैट कमिंस
  9. हर्षल पटेल
  10. मोहम्मद शमी
  11. जीशान अंसारी

केकेआर की संभावित प्लेइंग 11

  1. क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)
  2. अजिंक्य रहाणे (कप्तान)
  3. सुनील नारायण
  4. अंगकृष रघुवंशी
  5. वेंकटेश अय्यर
  6. रिंकू सिंह
  7. आंद्रे रसेल
  8. रमनदीप सिंह
  9. हर्षित राणा
  10. वरुण चक्रवर्ती
  11. वैभव अरोड़ा

Similar News