MI vs GT: रोमांचक मुकाबले में गुजरात को मिली जीत, आखिरी ओवर में इन दो वजहों से जीती बाजी हार गई MI

बारिश से बार-बार रुके इस मुकाबले में DLS का भी खूब रोल रहा. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस हाईवोल्टेज मैच में गुजरात ने देर रात 12:30 बजे आखिरी गेंद पर जीत हासिल की.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 7 May 2025 1:43 AM IST

IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है! वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार की रात क्रिकेट फैंस को सांस रोक देने वाला मुकाबला देखने को मिला, जहां गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर हराकर 3 विकेट से सनसनीखेज जीत दर्ज की. बारिश से बार-बार रुके इस मुकाबले में DLS नियम की एंट्री ने मैच को और भी दिलचस्प बना दिया. देर रात 12:30 बजे खत्म हुए इस मुकाबले में जीत-हार कई बार पलटी, लेकिन आखिरी में बाजी गुजरात ने मार ली.

NO बॉल और हार्दिक का मिस थ्रो

इस रोमांचक मुकाबले में 6 गेंद पर 15 रन चाहिए जिसमें दीपक चहर गेंदबाजी करने आएं वहीं पहली ही बॉल पर चार रन दे दिया जिससे मुंबई पर दबाव बन गया जिसके बाद दूसरे गेंद पर एक मिला तो वहीं तीसरी गेंद पर छह रन अब गुजरात को चाहिए थे 3 गेंद पर 4 रन जिसमें चौथी गेंद नौ बॉल हो गई और ऐसे में गुजरात का जीतना करीब- करीब तय हो गया था.

आखिरी गेंद पर जलता रहा मुंबई का दीपक!

वहीं मुंबई के ऊपर दबाव और फिर नो बॉल पर एक मिला लेकिन पांचवीं गेंद पर विकेट मिला तो एक पल के लिए लगा की मुंबई के हाथ में मैच अभी भी है लेकिन होनी को कौन टाल सकता है मैच तो करीब- करीब ड्रॉ ही हो गया था आखिर गेंद पर एक रन चाहिए था दीपक की गेदबाजी में मुंबई का दीपक जल ही रन था लेकिन हार्दिक पाड्या का थ्रो नहीं लगा जिसके कारण मुंबई को हार का सामना करना पड़ा और लगातार सातवीं बार मैंच नहीं जीत पाई तो वहीं गुजरात तीन नंबर पर पहुंच चूकी है तो मुंबई चार नंबर पर है.

पहली पारी

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 155/8 रन बनाए. विल जैक्स ने 35 गेंदों में 53 रन की पारी खेली और सूर्यकुमार यादव (35 रन, 24 गेंद) के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े. कोर्बिन बॉश (27 रन, 22 गेंद) ने अंत में तेज रन बनाए. गुजरात की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर सबसे सफल गेंदबाज रहे- 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए.

दूसरी पारी

गुजरात की शुरुआत खराब रही जब ट्रेंट बोल्ट ने साई सुदर्शन को 5 रन पर आउट किया. इसके बाद शुभमन गिल और जोस बटलर ने 72 रन की शानदार साझेदारी की. अश्वनी कुमार ने बटलर (आउट) का विकेट लेकर मैच में जान डाली. शरफेन रदरफोर्ड ने तेज रन बनाकर GT को DLS स्कोर के आगे बनाए रखा.

लेकिन मैच में असली ट्विस्ट लाए जसप्रीत बुमराह — उन्होंने शुभमन गिल और शाहरुख खान को लगातार दो ओवरों में बोल्ड किया. बोल्ट ने रदरफोर्ड को आउट किया और मुंबई ने वापसी की. अश्वनी ने रशीद खान का विकेट लिया और बारिश फिर से आई। जब मैच रुका, तब MI DLS स्कोर से 5 रन आगे था। कट-ऑफ टाइम 12:25 AM तय हुआ.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.

गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अर्शद खान (वॉशिंगटन सुंदर की जगह), साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

Full View

Similar News