IPL 2025 GT VS MI: गुजरात और मुंबई में किसका पलड़ा भारी, कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन? जानें सबकुछ

IPL 2025 के नौवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना आज मुंबई इंडियंस से होगा. दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में उनकी कोशिश इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने पर होगी. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि GT और MI में किसका पलड़ा भारी है...;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 29 March 2025 3:53 PM IST

IPL 2025 GT Vs MI Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के नौवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगे. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां GT का प्रदर्शन MI के खिलाफ़ अब तक शानदार रहा है.

GT को अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, MI को चेन्नई ने 4 विकेट से हराया था. दोनों टीमों की नजर इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने पर होगी.

GT Vs MI : हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

GT और MI के बीच अब तक कुल पांच मुकाबले हुए हैं, जिनमें से तीन में गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज की है, जबकि दो में मुंबई इंडियंस को जीत मिली है. हमदाबाद में खेले गए दोनों मुकाबलों में GT ने MI को हराया है.

गुजरात टाइटंस (GT) की संभावित प्लेइंग इलेवन

  1. साई सुदर्शन 
  2. जोस बटलर (विकेटकीपर)
  3. शुभमन गिल (कप्तान)
  4. राहुल तेवतिया
  5. आर साई किशोर
  6. शाहरुख खान
  7. राशिद खान
  8. अरशद खान
  9. कगिसो रबाडा
  10. मोहम्मद सिराज
  11. प्रसिद्ध कृष्णा

मुंबई इंडियंस (MI) की संभावित प्लेइंग इलवेन

  1. रोहित शर्मा
  2. रेयान रिकेलटन (विकेटकीपर)
  3. विल जैक्स
  4. सूर्यकुमार यादव
  5. तिलक वर्मा
  6. नमन धीर
  7. हार्दिक पंड्या (कप्तान)
  8. मिचेल सैंटनर
  9. दीपक चाहर
  10. ट्रेंट बोल्ट
  11. विग्नेश पुथुर

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

  • जोस बटलर (GT) : बटलर ने IPL 2025 की शुरुआत पंजाब किंग्स के खिलाफ़ 54 रनों की पारी के साथ की. MI के खिलाफ़ उनका रिकॉर्ड भी प्रभावशाली है. उन्होंने 11 मैचों में 148 के स्ट्राइक रेट और 59.22 की औसत से 533 रन बनाए हैं.
  • शुभमन गिल (GT) : गिल ने MI के खिलाफ़ 12 पारियों में 149.66 के स्ट्राइक रेट और 36.67 की औसत से 440 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं.
  • राशिद ख़ान (GT) : राशिद ने MI के खिलाफ़ 15 मैचों में 18.30 की औसत से 20 विकेट लिए हैं, जो उन्हें GT के लिए एक महत्वपूर्ण गेंदबाज़ बनाता है.
  • सूर्यकुमार यादव (MI) : चेन्नई के खिलाफ मैच में कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 29 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया था. सूर्या अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वे अपना दिन होने पर अकेले विरोधी टीम पर भारी पड़ जाते हैं.
  • तिलक वर्मा (MI) : चेन्नई के खिलाफ मैच में तिलक वर्मा ने 25 गेंदों पर 31 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए थे.

अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल मानी जाती है. पिछले 18 मैचों में 12 बार 200 से अधिक का स्कोर बना है. पहली पारी का औसत स्कोर 188/6 है, जो दर्शाता है कि दर्शकों को एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है.

गुजरात टाइटंस का घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ बेहतरीन रिकॉर्ड और प्रमुख खिलाड़ियों की वर्तमान फॉर्म को देखते हुए GT का पलड़ा भारी माना जा सकता है. हालांकि, क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और MI की मजबूत टीम किसी भी समय मुकाबले का रुख बदल सकती है.

Similar News