IPL 2025: डेवाल्ड ब्रेविस की तूफानी फिफ्टी, अंशुल कंबोज-नूर अहमद के 3-3 विकेट... चेन्नई ने गुजरात को 83 रन से हराया

IPL 2025 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रन से हराकर जीत के साथ सीजन का समापन किया. सीएसके ने जीटी के सामने जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में 18.3 ओवर में 147 रन पर सिमट गई. डेवाल्ड ब्रेविस की तूफानी फिफ्टी के दम पर चेन्नई ने 5 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए. डेवोन कॉन्वे ने भी अर्धशतक लगाया. वहीं, नूर अहमद और अंशुल कंबोज ने 3-3 विकेट चटकाए.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 25 May 2025 7:45 PM IST

IPL 2025 GT Vs CSK Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रन से हराकर जीत के साथ सीजन का समापन किया. सीएसके ने जीटी के सामने जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में 18.3 ओवर में 147 रन पर सिमट गई. गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा रन बनाए.  उनके अलावा, कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. 

सुदर्शन ने 28 गेंद पर 47 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल रहे. इसके अलावा, कप्तान शुभमन गिल 13, जोस बटलर 5, शेरफेन रदरफोर्ड 0, शाहरुख खान 19, राहुल तेवतिया 14, राशिद खान 12, गेराल्ड कोएट्जिया ने 5, अरशद खान ने 20 और आर साई किशोर ने 3 रन बनाए. मोहम्मद सिराज 3 रन बनाकर नाबाद रहे.

अंशुल कंबोज और नूर अहमद को 3-3 विकेट

चेन्नई की ओर से नूर अहमद ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, अंशुल कंबोज ने 2.3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा, रविंद्र जडेजा ने 2, खलील अहमद और मथीशा पाथिराना ने 3-3 विकेट चटकाए.

डेवाल्ड ब्रेविस ने लगाई तूफानी फिफ्टी

डेवाल्ड ब्रेविस की तूफानी फिफ्टी के दम पर चेन्नई ने 5 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए. डेवोन कॉन्वे ने भी अर्धशतक लगाया. वहीं, नूर अहमद और अंशुल कंबोज ने 3-3 विकेट चटकाए. ब्रेविस ने 23 गेंद में 5 छ्क्के औऱ 4 चौके लगाते हुए 57 रन बनाए. वहीं, कॉन्वे ने 35 गेंद पर 2 छक्के और 6 चौके जड़ते हुए 52 रन की पारी खेली.

आयुष म्हात्रे ने 17 गेंद पर 34, उर्विल पटेल ने 19 गेंद पर 37 और शिवम दुबे ने 8 गेंद पर 17 रन बनाए, जडेजा 18 गेंद पर 81 रन बनाकर नाबाद रहे.

प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाए 2 विकेट

प्रसिद्ध कृष्णा ने 4ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उनके अलावा, आर साई किशोर, राशिद खान और शाहरुख खान ने 1-1 विकेट लिया.

आईपीएल 2025 में सीएसके के लिए सर्वाधिक छक्के (प्रति छह गेंदें)

  • 21- शिवम दुबे (12.8)
  • 17- डेवाल्ड ब्रेविस (7.3)
  • 12- एमएस धोनी (12.1)
  • 11- आयुष म्हात्रे (11.5)
  • 10-  रविंद्र जडेजा (22.2)

CSK के लिए सबसे तेज फिफ्टी

  • 16- सुरेश रैना बनाम पीबीकेएस, वानखेड़े, 2014
  • 19- मोईन अली बनाम आरआर, ब्रेबोर्न, 2022
  • 19- अजिंक्य रहाणे बनाम एमआई, वानखेड़े, 2023
  • 19- डेवाल्ड ब्रेविस बनाम जीटी, अहमदाबाद, 2025

Similar News