DC Vs SRH: अनिकेत वर्मा की पहली फिफ्टी, स्टार्क का पहला 'पंजा'... हैदराबाद ने दिल्ली को दिया 164 रनों का लक्ष्य

IPL 2025 का 10वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में हैदराबाद ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा है. दिल्ली की ओर से अनिकेत वर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए फिफ्टी जड़ी. वहीं, दिल्ली की ओर से मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट चटकाए.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 30 March 2025 5:29 PM IST

IPL 2025 DC Vs SRH Match: IPL 2025 का 10वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में हैदराबाद ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा है. दिल्ली की ओर से अनिकेत वर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए फिफ्टी जड़ी. वहीं, दिल्ली की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए.

अनिकेत वर्मा ने हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 41 गेंदों पर 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए.  उनकी पारी का अंत जैक फ्रेजर मैकगर्क के शानदार कैच ने किया. 

स्टार्क का पहला 'पंजा'

मिचेल स्टार्क और आईपीएल 2025 का यह पहला पंजा है. स्टार्क ने 3.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट चटकाए. उन्होंने ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, वियान मुल्डर और हर्षल पटेल को आउट किया. 

दिल्ली कैपिटल्स के लिए दूसरा पांचवां विकेट

दिल्ली कैपिटल्स के लिए दूसरी बार किसी गेंदबाज ने 5 विकेट लिए हैं. इससे पहले, अमित मिश्रा ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ दिल्ली में 2008 में 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.

कुलदीप यादव ने चटकाए 3 विकेट

कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, मोहित शर्मा ने 3 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. 

हेनरिक क्लासेन ने बनाए 32 रन 

SRH की ओर से अभिषेक शर्मा ने 1, ट्रेविस हेड ने 22, ईशान किशन ने 2, नीतीश रेड्डी ने 0, हेनरिक क्लासेन ने 32, अभिनव मनोहर ने 4, पैट कमिंस ने 2, वियान मुल्डर ने 9 और हर्षल पटेल ने 5 रन बनाए. मोहम्मद शमी 1 रन बनाकर नाबाद रहे.

Similar News