भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, नेपाल को हराकर जीता पहला वर्ल्ड कप खिताब

महिला ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और नेपाल के बीच खेला गया, फाइनल में भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने कोलंबो में इतिहास रचते हुए अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया.;

( Image Source:  X/@dcciofficial )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने कोलंबो में इतिहास रचते हुए अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया. फाइनल मुकाबले में भारत ने नेपाल को 7 विकेट से मात देकर न केवल ट्रॉफी अपने नाम की, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रहते हुए अपने खेल का दबदबा भी साबित किया.

इस जीत ने महिला क्रिकेट के एक नए अध्याय की नींव रख दी है. ठीक 20 दिन पहले मुंबई में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर नई शुरुआत की थी और अब ब्लाइंड क्रिकेट की महिलाओं ने भी वर्ल्ड कप जीतकर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

भारत की दमदार जीत, 47 गेंद पहले लक्ष्य हासिल

टॉस जीतकर भारत ने नेपाल को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. नेपाल की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 114 रन ही बना पाई. बदले में भारतीय टीम ने शानदार आक्रामक खेल दिखाते हुए सिर्फ 12.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की ओर से खुला शरीर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 44 रन जड़े और टीम को आसानी से जीत दिलाई.

पूरे टूर्नामेंट में भारत का जलवा

भारत ने इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं गंवाया. हर मैच में शानदार जीत दर्ज कर टीम ने अपने आत्मविश्वास, फिटनेस और रणनीति का बेहतरीन प्रदर्शन किया. सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

नेपाल ने पाकिस्तान को हराकर बनाई थी फाइनल में जगह

दूसरे सेमीफाइनल में नेपाल ने पाकिस्तान को मात दी और फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. लेकिन निर्णायक मुकाबले में वे भारतीय टीम के सामने टिक नहीं पाए. भारत की सटीक गेंदबाजी और दमदार बल्लेबाजी के आगे नेपाल की चुनौती फीकी पड़ गई.

Similar News