India vs West Indies 1st Test: जडेजा-सिराज की जोड़ी ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से रौंदा, तीसरे दिन ही खत्म हुआ मैच
अहमदाबाद टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली. टीम इंडिया की इस शानदार जीत में रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज हीरो साबित हुए. जडेजा ने बल्ले से नाबाद शतक और गेंद से चार विकेट लिए, जबकि सिराज ने तीन विकेट झटके. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 162 और दूसरी पारी में सिर्फ 146 रन पर ढेर हो गई. भारतीय बल्लेबाजों ने 448 रन बनाकर पारी घोषित की थी.;
अहमदाबाद में खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराकर शानदार आगाज़ किया. तीसरे ही दिन मैच खत्म हो गया, जब कैरेबियाई टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह ढह गई. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ बराबर करने के बाद भारतीय टीम ने इस जीत से फिर साबित कर दिया कि घरेलू मैदान पर उसका मुकाबला आसान नहीं.
पहली पारी में भारत के बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. टीम ने 448 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की और 286 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. इस दौरान तीन भारतीय बल्लेबाजों ने शतक जमाए, जिससे वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की एक न चली. कप्तान समेत मध्यक्रम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल दिखाया और विपक्षी गेंदबाजों को थका दिया.
जडेजा बने ‘ऑलराउंड स्टार’
रवींद्र जडेजा ने इस मुकाबले में अपनी हरफनमौला क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद शतक लगाने के बाद गेंद से भी कहर बरपाया. दूसरी पारी में जडेजा ने चार विकेट झटके और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया. मैदान पर उनका आत्मविश्वास और निरंतरता टीम इंडिया की जीत की असली कुंजी रही.
सिराज की धारदार गेंदबाजी से पलटा मैच
जडेजा के साथ मोहम्मद सिराज ने भी वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी. सिराज ने नई गेंद से खतरनाक स्विंग हासिल की और तीन विकेट चटकाए. उनके सटीक लाइन-लेंथ और आक्रामक रफ्तार ने बल्लेबाजों को असहज कर दिया. वहीं कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने भी अहम विकेट लेकर टीम के प्रदर्शन को मजबूत किया.
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी रही पूरी तरह नाकाम
दोनों पारियों में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी निराशाजनक रही. पहली पारी में टीम 162 रन पर ढेर हुई और दूसरी पारी में तो 146 रन भी नहीं बना सकी. दूसरी पारी में एलिका अथानाजे (38) ही कुछ संघर्ष करते दिखे, बाकी खिलाड़ी जडेजा-सिराज की गेंदों के आगे बेबस नजर आए. टीम का कोई भी बल्लेबाज आधा शतक तक नहीं पहुंच सका.
सीरीज़ में भारत को 1-0 की बढ़त
इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. यह जीत न सिर्फ टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली रही, बल्कि युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने टीम के भविष्य के लिए भी उम्मीदें जगाई हैं. अब निगाहें दूसरे टेस्ट पर होंगी, जहां भारत क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगा.