IND vs SA: साउथ अफ्रीका से मिली हार टीम इंडिया को दे गई 'दोहरी चोट', WTC प्वाइंट्स टेबल में लगा झटका
साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर दोहरा झटका दिया है. टीम इंडिया के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की बदौलत गुवाहाटी टेस्ट में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टीम इंडिया को WTC पॉइंट्स टेबल में भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है.;
India vs South Africa Test Series: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भी टीम इंडिया के लिए निराशा लेकर आया. गुवाहाटी टेस्ट में मिली हार के साथ भारत दो मैचों की सीरीज 0-2 से हार गया और साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया का क्लीन स्वीप कर दिया. यह हार न सिर्फ टीम इंडिया के आत्मविश्वास को झटका देने वाली है, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक तालिका में भी इसका बड़ा असर देखने को मिला है.
नई रैंकिंग में भारत एक स्थान फिसलकर पांचवें नंबर पर पहुंच गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने शीर्ष दो पायदानों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है. गुवाहाटी टेस्ट के बाद अंक तालिका में आए बदलाव टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर बरकरार
WTC की ताजा प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया अभी भी शीर्ष पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 4 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. टीम का विनिंग पर्सेंटेज (PCT) 100% रहा है. इस दमदार प्रदर्शन ने उन्हें लगातार दूसरे चक्र में भी मजबूत दावेदार बना दिया है.
दूसरे पायदान पर पहुंची साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका गुवाहाटी टेस्ट जीतने के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है. अब तक टीम ने 4 मैच टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से टीम को 3 जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है.
श्रीलंका तीसरे तो पाकिस्तान चौथे स्थान पर मौजूद
श्रीलंका की टीम इस समय WTC टेबल में तीसरे स्थान पर है. टीम ने 2 मैच खेले हैं, जिसमें से 1 जीत और 1 मैच ड्रॉ रहा है. इसके अलावा पाकिस्तान ने 2 मैच खेले हैं और 1 में 1 में हार के बाद चौथा स्थान हासिल किया है.
पांचवें पायदान पर पहुंची टीम इंडिया
टीम इंडिया की WTC टेबल में स्थिति और भी खराब हो गई है. टीम इंडिया अब तक 9 मैच खेल चुकी है, जिसमें से टीम को 4 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था. इससे पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के साथ घर पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी.