ओवल टेस्ट में भारत की एतिहासिक जीत पचा नहीं पा रहा पाकिस्तान, पूर्व खिलाड़ी ने लगाया बड़ा आरोप; कहा- गेंद की जांच हो

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए रोमांचक पांचवें टेस्ट में भारत ने 6 रन से जीत दर्ज की, जिससे सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी ने इंग्लैंड के 301/3 स्कोर से 367 पर ऑलआउट कर दिया. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शब्बीर अहमद ने आरोप लगाया कि भारत ने गेंद को चमकाने के लिए वैसलीन का इस्तेमाल किया. उन्होंने मांग की कि गेंद को जांच के लिए लैब भेजा जाए.;

( Image Source:  BCCI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 7 Aug 2025 4:01 PM IST

Shabbir Ahmed Vaseline ball tampering allegation on India: इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचक 6 रन की जीत के बाद पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज शब्बीर अहमद ने भारतीय टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि भारत ने रिवर्स स्विंग हासिल करने के लिए गेंद पर वेसलीन का इस्तेमाल किया. मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 301/3 पर मजबूत स्थिति में था. जो रूट और हैरी ब्रुक लय में नजर आ रहे थे, लेकिन इसके बाद मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड को 367 रन पर ऑलआउट कर दिया.

शब्बीर अहमद ने X पर लिखा, "मुझे लगता है भारत ने वेसलीन लगाया था. 80 ओवर के बाद भी गेंद नई जैसी चमक रही थी. अंपायरों को यह गेंद जांच के लिए लैब में भेजनी चाहिए."

 

सिराज को चुना गया 'प्लेयर ऑफ द मैच'

हालांकि भारत ने 80 ओवर के बाद भी नई गेंद नहीं ली, और पुरानी गेंद से ही रिवर्स स्विंग हासिल करते रहे. यही रणनीति टीम इंडिया की जीत में निर्णायक साबित हुई और भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कर ली. इस मैच में मोहम्मद सिराज को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, जिन्होंने इस टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में 5 विकेट झटके.

सिराज ने सीरीज में सबसे ज्यादा चटकाए 23 विकेट

सिराज ने पूरी सीरीज में 23 विकेट लिए, जिसमें एक 6 विकेट, एक 5 विकेट और एक 4 विकेट हॉल शामिल रहा. खासकर बर्मिंघम टेस्ट में उनका 6/70 का स्पेल सबसे असरदार रहा. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी सीरीज के निर्णायक टेस्ट में 8 विकेट चटकाकर आईसीसी टेस्ट बॉलर रैंकिंग में 25 पायदान की छलांग लगाई और 59वें स्थान पर पहुंचे. वहीं सिराज अब टॉप-15 में आ गए हैं.

शब्बीर अहमद के इन आरोपों पर अब तक ICC या इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन क्रिकेट फैंस के बीच इस बयान ने नई बहस जरूर छेड़ दी है.

Similar News