IND Vs ENG: हेडिंग्ले में शतकीय पारी के बावजूद मुसीबत में फंसे कप्तान गिल, ICC लगा सकता है जुर्माना; क्या है पूरा मामला?
भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले शुभमन गिल पर ICC के ड्रेस कोड उल्लंघन का आरोप लगा है, क्योंकि उन्होंने मैच में काले मोज़े पहने थे. टेस्ट क्रिकेट में केवल सफेद, क्रीम या हल्के ग्रे मोज़ों की अनुमति है. यह नियम उल्लंघन ICC के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत पहले स्तर का अपराध माना जा सकता है. हालांकि, अंतिम फैसला मैच रेफरी के विवेक पर निर्भर करेगा.;
Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले मैदान में पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी ने सभी का ध्यान खींचा, लेकिन इसी बीच उनके कपड़ों को लेकर विवाद खड़ा हो गया. गिल ने मैच में काले रंग के मोजे पहन रखे थे, जबकि ICC के नियम अनुच्छेद 19.45 के अनुसार टेस्ट मैचों में खिलाड़ियों को केवल सफेद, क्रीम या हल्के ग्रे रंग की मोज़े पहननी अनिवार्य होती है.
यह उल्लंघन कोड ऑफ कंडक्ट का पहले स्तर का अपराध माना जा सकता है. मैच रेफ़री के निर्णय पर यह निर्भर करेगा कि क्या यह जानबूझकर किया गया था या आकस्मिक रूप से सामने आया, जिसके आधार पर उन पर मैच फीस का 10 से 20 फीसदी जुर्माना लगाया जा सकता है.
गिल की 'धाकड़' बल्लेबाजी
दूसरी ओर मैदान पर गिल की बल्लेबाज़ी धाकड़ रही. उन्होंने बिना आउट हुए 127 रन की पारी खेली. यह टेस्ट कप्तान के रूप में उनकी पहली सेंचुरी है. गिल डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले भारत के पांचवें कप्तान बने. उनसे पहले यह कारनामा विजय हजारे, सुनील गावस्कर, विराट कोहली और दिलीप वेंगसरकर कर चुके हैं.
भारत ने पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर बनाए 359 रन
भारत ने पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ते हुए 101 रन बनाए. वहीं, केएल राहुल ने भी 42 रन बनाए. हालांकि, साई सुदर्शन अपने डेब्यू मैच में बिना खाता खोले आउट हुए. पहले विकेट के लिए जायसवाल और राहुल के बीच 91 रन की साझेदारी हुई थी. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए गिल और जायसवाल के बीच 129 रन की पार्टनरशिप देखने को मिली.
विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रही भारतीय टीम
उप कप्तान ऋषभ पंत पहले दिन नाबाद 65 रन बनाए. वे भी अपने शतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं. जायसवाल और गिल के बाद शतक लगाने वाले वे तीसरे बल्लेबाज होंगे. कुल मिलाकर भारतीय टीम एक विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रही है, जिससे इंग्लैंड की टीम बेहद दबाव में दिख रही है.