IND vs ENG: क्रिकेट से पहले खौफ! बर्मिंघम टेस्ट से पहले होटल के बाहर मिला संदिग्ध पैकेट, कमरों में 'कैद' हुई टीम इंडिया

बर्मिंघम टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को सुरक्षा संकट का सामना करना पड़ा. टीम होटल के पास संदिग्ध पैकेट मिलने से पुलिस ने अलर्ट जारी किया और खिलाड़ियों को बाहर निकलने से रोका गया. हालांकि कुछ खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस की. पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया अब सीरीज में वापसी की तैयारी में जुटी है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 2 July 2025 8:23 AM IST

IND vs ENG 2nd Test : इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम को बर्मिंघम टेस्ट से ठीक पहले सुरक्षा संकट का सामना करना पड़ा. जहां टीम रुकी है, उसी इलाके के पास स्थित सेंटेनरी स्क्वायर में एक संदिग्ध पैकेट मिलने के बाद पुलिस ने सुरक्षा घेरा बना दिया. इसके चलते बीसीसीआई और स्थानीय पुलिस ने खिलाड़ियों को बाहर जाने से मना कर दिया. इससे पहले के मुकाबलों की तरह खिलाड़ी होटल के बाहर सैर नहीं कर सके.

बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक बयान में कहा कि उन्हें पहले संदिग्ध पैकेट की जानकारी मिली थी. एहतियात के तौर पर इलाके को खाली कराया गया और कई इमारतों को सील किया गया. एक घंटे की जांच के बाद पुलिस ने सुरक्षा घेरा हटा दिया, लेकिन तब तक भारतीय टीम सतर्क हो चुकी थी.

शुभमन गिल समेत कुछ खिलाड़ियों ने किया अभ्यास

हालांकि इस बीच कप्तान शुभमन गिल सहित कुल 8 खिलाड़ियों ने एजबेस्टन में नेट सेशन किया, जबकि टीम के बाकी 10 सदस्य होटल में ही रुके. अभ्यास सत्र को लेकर टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और जिन्हें जरूरत नहीं थी, उन्हें विश्राम की सलाह दी गई.

टेस्ट में वापसी को बेताब टीम इंडिया

पहले टेस्ट में लीड्स में 5 विकेट की हार झेलने के बाद भारत पर सीरीज में बने रहने का दबाव है. अब 2 जुलाई से एजबेस्टन में होने वाला दूसरा टेस्ट भारत के लिए 'करो या मरो' जैसा है. टीम का फोकस न सिर्फ मजबूत संयोजन बनाने पर है, बल्कि मानसिक रूप से भी स्थिर रहने पर है, खासकर जब मैदान के बाहर भी तनाव बढ़ा हो.

एजबेस्टन: भारत के लिए चुनौतीपूर्ण मैदान

भारत ने अब तक एजबेस्टन में 8 टेस्ट खेले हैं और एक भी नहीं जीता है. ऐसे में यह मैदान खुद में एक 'मानसिक अवरोध' बन चुका है. गिल की अगुवाई में टीम इस रिकॉर्ड को तोड़ने के इरादे से उतरेगी. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर जारी अटकलों को भी गिल ने खारिज कर दिया.

वापसी की ओर टीम इंडिया

शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बुमराह भाई उपलब्ध हैं. हमारी योजना 20 विकेट लेने की है, और हम उसी के अनुसार प्लेइंग इलेवन तैयार करेंगे. विकेट को देखकर अंतिम फैसला होगा.” इससे साफ है कि टीम इंडिया अब किसी भी तरह से वापसी करना चाहती है और सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल करेगी.

Similar News