INDW Vs AUSW: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में बांह पर काली पट्टी बांधकर क्यों खेलने उतरी?
नवी मुंबई में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले दोनों टीमों ने 17 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेन ऑस्टिन को श्रद्धांजलि देते हुए ब्लैक आर्मबैंड पहने. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, कप्तान एलिसा हीली चोट से उबरकर लौटीं, जबकि भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ‘फियरलेस क्रिकेट’ की बात कही. भारत ने प्लेइंग XI में शफाली वर्मा और रिचा घोष को शामिल किया.;
India vs Australia ICC Women's World Cup 2025 semifinal: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल मुकाबले में गुरुवार को नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम एक खास माहौल का गवाह बना. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हिली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. लेकिन इस हाई-वोल्टेज मैच की शुरुआत भावनाओं से भरी रही. दोनों टीमों ने काली पट्टी बांधकर 17 वर्षीय युवा क्रिकेटर बेन ऑस्टिन को श्रद्धांजलि दी, जिनका मेलबर्न में अभ्यास के दौरान क्रिकेट बॉल लगने से निधन हो गया.
मैदान पर उतरने से पहले सभी खिलाड़ियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की. जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन था, तभी बारिश आ गई और वजह से खेल को रोक दिया गया. क्रांति गौड़ ने एलिसा हीली को 5 रन के स्कोर पर आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.
चोट के बाद वापसी करना शानदार अच्छा लग रहा है: एलिसा हीली
इससे पहले, टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान एलिसा हीली ने कहा, “हम बैटिंग करेंगे. यहां की कंडीशन शानदार है और हमारे पास स्कोर खड़ा करने का मौका है. चोट के बाद वापसी करना अच्छा लग रहा है. सेमीफ़ाइनल है और आज जो बेहतर खेलेगा वही फ़ाइनल में जाएगा. टीम में एक बदलाव – सोफी मोलिन्यूक्स को टीम में शामिल किया गया है.”
“निडर होकर खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ”
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के बाद कहा, “हम भी पहले बल्लेबाज़ी चाहती थीं, लेकिन अब शुरुआती विकेट लेना हमारे लिए अहम होगा. हमने इस पिच पर काफी कैंप और मैच खेले हैं, इसलिए हालात हमारे परिचित हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा निडर होकर खेलने की बात होती है. दुर्भाग्य से प्रतिका चोट के कारण बाहर हैं, उनकी जगह शेफाली की वापसी हुई है. ऋचा और क्रांति भी टीम में वापस आई हैं.” हरमनप्रीत ने साफ कहा कि टीम का पूरा फोकस आक्रामक और सकारात्मक क्रिकेट पर होगा.
भावुक शुरुआत, ऊंची उम्मीदें
जहां एक ओर क्रिकेट का रोमांच चरम पर है, वहीं काली पट्टी पहने खिलाड़ी यह याद दिला रहे थे कि खेल का दिल सिर्फ जीत-हार नहीं, बल्कि इंसानियत और भावनाओं में धड़कता है। दोनों टीमें आज बेन ऑस्टिन को समर्पित एक प्रेरणादायी प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगी।
भारत की प्लेइंग 11
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरनी और रेणुका सिंह ठाकुर.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
फीबी लिचफ़ील्ड, एलिसा हिली (कप्तान/विकेटकीपर), एलिस पैरी, बेथ मुनी, एन्नाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिन्यूक्स, एलेना किंग, किम गार्थ और मेगन शुट.