ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने जड़ी खास 'सेंचुरी', सचिन-कोहली के क्लब में हुए शामिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में रोहित शर्मा ने 100 कैच लेने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. सके साथ ही वे विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में शामिल हो गए. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की पारी 236 रन पर सिमट गई. हर्षित राणा ने चार विकेट चटकाए, जबकि अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर ने भी शानदार गेंदबाजी की.;

( Image Source:  BCCI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 25 Oct 2025 4:22 PM IST

India Vs Australia 3rd ODI : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा ने एक ऐतिहासिक माइलस्टोन अपने नाम किया. वह भारत की ओर से वनडे में 100 कैच लेने वाले छठे खिलाड़ी बन गए. रोहित ने यह उपलब्धि शनिवार को हासिल की और अब वे उस एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिसमें विराट कोहली (163), मोहम्मद अजहरुद्दीन (156), सचिन तेंदुलकर (140), राहुल द्रविड़ (124) और सुरेश रैना (102) जैसे दिग्गज शामिल हैं.

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कैच (बतौर फील्डर) 

  • 163 – विराट कोहली
  • 156 – मोहम्मद अजहरुद्दीन
  • 140 – सचिन तेंदुलकर
  • 124 – राहुल द्रविड़
  • 102 – सुरेश रैना
  • 100 – रोहित शर्मा 


इससे पहले, टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिससे भारत की लगातार 18वीं बार टॉस हारने का सिलसिला जारी रहा. हालांकि इस बदकिस्मती का असर टीम इंडिया के प्रदर्शन पर बिल्कुल नहीं पड़ा.


ऑस्ट्रेलिया 236 रन पर ऑलआउट

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 236 रन पर ऑलआउट कर दिया. तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके. वहीं, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर ने मध्य ओवरों में शानदार नियंत्रण दिखाया और महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए.


मार्श और हेड ने दी ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही थी, जब मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े, लेकिन भारत की सटीक गेंदबाजी और चुस्त फील्डिंग ने मैच का रुख पलट दिया. विराट कोहली ने मैथ्यू शॉर्ट को आउट करने के लिए शानदार रिफ्लेक्स कैच लपका, जबकि श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन डाइव लगाकर एलेक्स कैरी को पवेलियन भेजा. हालांकि, इस प्रयास में अय्यर को अपनी बाईं साइड में हल्की चोट भी लगी.

अक्षर पटेल ने मिचेल मार्श को किया क्लीन बोल्ड

अक्षर पटेल ने मिचेल मार्श को क्लीन बोल्ड कर दिया, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैट रेनशॉ ने 56 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें बड़े साझेदारी बनाने का कोई मौका नहीं दिया.

रोहित सेंचुरी के  करीब

खबर लिखे जाने तक भारत ने 31 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 184 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 90 और विराट कोहली 53 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को जीत के लिए अब 53 रनों की और जरूरत है.

Similar News