असली सोने में कभी जंग नहीं लगता! ऑस्ट्रेलिया में अपने आखिरी मैच में छाई Ro-Ko की जोड़ी, रोहित ने जड़ी सेंचुरी-कोहली की भी फिफ्टी
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और आखिरी वनडे में 9 विकेट से हराकर सीरीज का अंत जीत के साथ किया. इस मुकाबले में RO-KO जोड़ी यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई. रोहित ने नाबाद 121 रन और कोहली ने नाबाद 74 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 24 रन की पारी खेली. भारत भले ही सीरीज 1-2 से हार गया, लेकिन सिडनी में टीम इंडिया की इस जीत में रोहित-कोहली की रिकॉर्ड 168 रन की साझेदारी और 'हिटमैन' का प्लेयर ऑफ द मैच व सीरीज प्रदर्शन सुर्खियों में रहा.;
India vs Australia 3rd ODI 2025 Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे व आखिरी वनडे मुकाबले में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी, इस मैच में Ro-Ko यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी सुपरहिट रही. रोहित ने नाबाद 121 और विराट कोहली ने नाबाद 74 रन बनाए. वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 24 रन बनाए. हालांकि, भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 46.4 ओवर में 236 रन बनाए. भारत ने 237 रन के टारगेट को 38.3 ओवर में 237 रन बनाकर हासिल कर लिया. कोहली ने विजयी चौका लगाया. रोहित और विराट के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 168 रन की साझेदारी हुई. यह 12वीं बार है, जब दोनों के बीच 150 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप हुई.
वनडे में सबसे अधिक बार 150 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप
- 12- तेंदुलकर और गांगुली
- 12- रोहित और कोहली
- 7- दिलशान और संगकारा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2500 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बने विराट कोहली
विराट कोहली ने 75वीं हाफ सेंचुरी बनाई. इस दौरान वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2500 रन बनाने वाले पहले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा ने यह उपलब्धि हासिल की थी.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पहले भी गरज चुका है रोहित का बल्ला
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे जीत में रोहित शर्मा ने पहले भी महत्वपूर्ण रन बनाए हैं. इससे पहले, उन्होंने 2008 में 87 गेंदों पर नाबाद 66 रन और 2016 में 108 गेंदों में 99 रन बनाए.
रोहित शर्मा को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज
रोहित शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है. उन्होंने दूसरे वनडे में शानदार अर्धशतक लगाया था. उन्होंने सीरीज में क ुल 202 रन बनाए.
Matt Renshaw ने जड़ी हाफ सेंचुरी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाते हुए 56 रन बनाए. उनके अलावा, कप्तान मिचेल मार्श ने 41, ट्रैविस हेड ने 29, मैथ्यू शॉर्ट ने 30, विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 24, कूपर कोनोली ने 23, मिचेल ओवेन ने 1, मिचेल स्टार्क ने 2 और नाथन एलिस ने 16 रन बनाए. वहीं, जंपा 2 रन बनाकर नाबाद रहे. हेजलवुड अपना खाता भी नहीं खोल सके. हर्षित राणा ने 4 और वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट चटकाए. वहीं, सिराज, प्रसिद्ध, कुलदीप और प्रसिद्ध ने 1-1 विकेट लिए.